एक्सपोजर विजिट में परिषदीय स्कूल के बच्चों ने जाना औषधीय पौधों का महत्व
*राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत बच्चों को कराया गया शैक्षिक भ्रमण*
*औरैया।* ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में अव्वल आये सौ छात्र, छात्राओं को एक दिवसीय एक्सपोजर विजिट पर पड़ोसी जिले के सांस्कृतिक एवं पर्यावरणीय इकाईयों वृन्दा हर्बल पार्क व जय गुरुदेव आश्रम खितौरा का भ्रमण कराया गया। शनिवार सुबह एक्पोजर विजिट के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार ने हरी झंडी दिखाकर वाहन को रवाना किया।
ब्लॉक स्तरीय राष्ट्रीय आविष्कार विज्ञान क्विज परीक्षा में अव्वल 100 बच्चों का एक्सपोजर विजिट के लिए चयन हुआ। एक्सपोजर विजिट में शामिल बच्चों को टी-शर्ट, टोपी, बैग, कापी, पेन, विज्ञान प्रैक्टिकल कापी आदि प्रदान किया गया। वहीं रास्ते में स्नैक्स, बिस्कुट चाकलेट, पानी, लंच की व्यवस्था की गयी है। इस दौरान मौजूद खण्ड शिक्षा अधिकारी अजय विक्रम सिंह ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा परिषदीय बच्चों के कक्षा छह, सात व आठ के छात्र छात्राओं के लिए एक्सपोजर विजिट की योजना बनाई गई है। अतः विभाग की ओर से बच्चों में मौलिकता एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास करने के लिए वृन्दा हर्बल पार्क और सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण जय गुरुदेव आश्रम खितौरा का भ्रमण कराया गया। वृन्दा हर्बल पार्क में बच्चों ने आम, चीकू, सिंदूर, लीची , नाशपाती, बेर, इमली, बॉस, नीबू, संतरा, कटहल, अशोक, अंजीर , चेरी, करौंधा, अखरोट, फालसा, अनार, अमरूद, नारियल के अतिरिक्त विभिन्न प्रकार के औषधि पौधों के महत्व के बारे में जानकर अपनी नोटबुक में लिखा, इसके बाद बच्चों के दल को जय गुरुदेव आश्रम का भ्रमण कराया गया। इस दौरान एसआरजी सुभाष रंजन द्विवेदी, वरिष्ठ लिपिक अनिल पाल, लेखाकार योगेश सोनकर, विशाल त्रिपाठी समेत अध्यापक व बच्चे मौजूद रहे।