November 19, 2024

बैंड-बाजों के साथ धूमधाम से निकली कलश यात्रा

*विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा व जलपान से हुआ स्वागत*

*औरैया।* आवास विकास कॉलोनी स्थित अंबेडकर पार्क में हरिवोल-कुटीर हरिद्वार के आचार्य पंडित हरगोविंद बाजपेई के श्री मुख से 7 दिवसीय दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे संगीतमय श्री शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन होने जा रहा है, जिसके अंतर्गत शनिवार को बैंड बाजों के साथ कलश यात्रा निकाली गयी।
यह कलशयात्रा अंबेडकर पार्क से प्रारंभ होकर नरायनपुर स्थित काली माता मंदिर, गोपाल वाटिका होते हुए तहसील चौराहा, बताशा मंडी, फूलमती मंदिर से लोहा मंडी होते हुए सुभाष चौक से कानपुर रोड का नगर भ्रमण करते हुए भोले बाबा के मनोहारी भजनों के साथ नाचते गाते हुए अंबेडकर पार्क पहुंची। शोभायात्रा का शहर के विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा व जलपान के साथ जोरदार अभिनंदन किया गया। परीक्षित भगवान पोरवाल ने बताया कि 4 अप्रैल को यथासमय बनारस के कलाकारों द्वारा “शिव महिमा” का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, विशाल धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन राजीव पोरवाल (रानू) ने भोले बाबा के भक्तों से उपरोक्त आयोजन में समय से सम्मिलित होने की अपील की है। शोभायात्रा में प्रमुख रूप से अजय कांत गुप्ता, रवि पोरवाल, रश्मि बेबी, कृष्णा, यश पोरवाल, शुभी पोरवाल, कपिल गुप्ता, आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट, रमन पोरवाल, लालजी अग्रवाल, आनन्द गुप्ता (डाबर), आदित्य पोरवाल, सोनू यादव, शिक्षक नवीन पोरवाल, सभासद विनोद यादव (कल्लू), गोरा मिश्रा, मुकेश बिश्नोई, हिमांशु दुबे, गोपाल अग्रवाल, गौ सेवक संतोष गुप्ता महिलाएं आदि दो सैकड़ा श्रद्धालु मौजूद रहे।

रिपोर्ट उप संपादक विमल पाण्डेय टीबी इंडिया 18

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *