November 19, 2024

अवकाश ग्रहण कर रहे प्रधानाचार्य ध्रुव बिन्दु सिंह का हुआ अभिनन्दन

साथ मे ग्रीन गुरु ने किया पौध रोपण

✍️…वर्षा पाठक 

🟥मिर्ज़ापुर। मड़िहान क्षेत्र के शान्ति निकेतन इण्टर कालेज पचोखरा में 3197 वें दिन लगातार पौध रोपण के क्रम में खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन, ट्रस्ट द्वारा संचालित पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक,सचिव ,अनिल कुमार सिंह ग्रीन गुरु , मा. मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा गंगा सेवक सम्मान से सम्मानित, प्रवक्ता, शारीरिक शिक्षा,शान्ति निकेतन इण्टर, कॉलेज पचोखरा,मीरजापुर , हिमालय उडबैज स्काउट,नमामि गंगे,जिला गंगा संरक्षण समिति एवं जिला पर्यावरणीय समिति सदस्य,मीरजापुर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष,जीवन धारा नमामि गंगे फाउंडेशन,बुलंदशहर एवं संयोजक,विंध्याचल मंडल मीरजापुर,लोक भारती हरियाली अभियान,लखनऊ, सदस्य,जिला ओलम्पिक संघ,मीरजापुर द्वारा विद्यालय के प्रधानाचार्य,ध्रुव बिन्दु सिंह के अवकाश ग्रहण करने के अवसर पर आयोजित अभिनन्दन समारोह के दौरान अनिल कुमार सिंह,ग्रीन गुरु ने प्रधानाचार्य महोदय का माल्यार्पण कर अभियान का कैप,बैग व प्रभु श्री राम की प्रतिमा के साथ कलमी आम का पौध भेंट कर अभिनन्दन करने के साथ प्रधानाचार्य महोदय की पुत्री डॉ. मधुलिका सिंह,असिस्टेंट प्रोफेसर बॉटनी,गुरु घासी दास केन्द्रीय विश्वविद्यालय,बिलासपुर,छत्तीसगढ़ को सरदार पटेल की प्रतिमा के साथ लीची का पौध भेंट करने के साथ दामाद,डॉ. राजीव कुमार सिंह,उद्यान. बैज्ञानिक,कृषि विज्ञान केन्द्र, बक्सा, जौनपुर को अभियान का कैप,बैग,मां विंध्यवासिनी की प्रतिमा के साथ अमरूद का पौध भेंट करने के पश्चात डॉ. राजीव कुमार सिंह के साथ कार्यवाहक प्रधानाचार्य बनने वाले अनिल कुमार सिंह,ग्रीन गुरु ने विद्यालय परिसर में गुलाब के पौध का रोपण राजेश कुमार व अनुज कुमार के सहयोग से किया।अभिनन्दन समारोह के दौरान ग्रीन गुरु के साथ विद्यालय के पूर्व प्रधान लिपिक,राम कुमार सिंह, भूगोल,प्रवक्ता, अवधेश राम,कंप्यूटर शिक्षक,इरफान, विद्यालय की अंश कालिक शिक्षिकाएं मालती सिंह तथा प्रीति सिंह व परिचारिका,दुर्गावती देवी तथा एम. डी. एम. की दाई के साथ उमचारन दुबे मौजूद रहे।इस अवसर पर ग्रीन गुरु ने बतलाया कि लगातार प्रति दिन जगह-जगह पौध रोपण का उद्देश्य हरा – भरा रहे धरा, पर्यावरण शुद्ध रहे लोगो मे पौध रोपण व संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *