November 19, 2024

गार्गी आई केयर सेंटर का फीता काटकर हुआ शुभारंभ

*औरैया।* शनिवार को शहर के स्टेट बैंक के सामने सिटी कंपलेक्स दिबियापुर रोड पर गार्गी आई केयर सेंटर का हवन पूजन व वैदिक मंत्रोंच्चारण के साथ मुख्य अतिथि दंत चिकित्सक डॉक्टर रमेश शुक्ला ने फीता काटकर भव्य शुभारंभ किया। इस दौरान कई लोगों ने अपनी आंखों की जांच करवाई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि दंत चिकित्सक श्री शुक्ला ने कहा कि आज के दौर में मोबाइल भी आंखों की समस्या के लिए एक कारण बन रहा है उन्होंने कहा कि मोबाइल लोगों के लिए नासूर बनता जा रहा है यहां तक की बच्चे भी मोबाइल देखने में अपनी आंखें लगाए रहते हैं दुष्टपरिणाम यह होता है कि उनके नेत्रों की रोशनी कमजोर हो जाती है ऐसी स्थिति में बच्चों को भी चश्मा की जरूरत पड़ने लगती है अस्पताल खोले जाने को लेकर संचालक एवं संरक्षण को धन्यवाद देते हुए कहा नेत्र परीक्षण केंद्र खुलने से लोगों को बहुत फायदा होगा। गार्गी आई केयर सेंटर के संरक्षक श्याम बाबू दीक्षित सहित डॉक्टर गोविंद दीक्षित ने कहा समय समय पर नेत्र चिकित्सको द्वारा हमारे सेंटर पर निशुल्क कैंप लगाया जाता है आगे कहा कि नजर व धूप के चश्मे व आंखों की जांच आधुनिक मशीनों द्वारा की जाती है। इस मौके पर डॉक्टर सर्वेश आर्य, शिवम् चतुर्वेदी, सोनू, जीशू दुबे, रामू दीक्षित मथुरा प्रसाद त्रिपाठी सहित कई लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट उप संपादक विमल पाण्डेय टीबी इंडिया 18

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *