करूमहु के तालाब में नहाते समय बच्चे के गले में
बिग ब्रेकिंग न्यूज़
लोकेशन :-जाजगीर छत्तीसगढ़
करूमहु के तालाब में नहाते समय बच्चे के गले में
जांजगीर चांपा जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र के कुरुमहु गाँव में समीर गोंड नाम का बच्चा तालाब में नहाने गया था । तालाब में नहाने के दौरान 14 साल के बच्चे के मुंह में मछली घुस गई और गले में जाकर फंस गई। स्थानीय स्तर पर ग्रामीणों पालकों द्वारा बच्चे के मुंह में फसे
मछली को निकालने की कोशिश किया गया लेकिन कोशिश असफल होने और बच्चे का स्वास्थ्य धीरे धीरे बिगड़ता देख परिजनों द्वारा 108 के माध्यम से अस्पताल ले जाया गया जहा अकलतरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डाक्टरों की टीम ने कोशिश की गई लेकिन बच्चे के मुंह में फसे मछली गले से नहीं निकलने के बाद बिलासपुर स्थित रिम्स अस्पताल रिफ़र किया गया है।
इस तरह के पहली बार घटित यह अजीबोगरीब घटना से जहां चिकित्सकों ने हैरानी जाहीर की वहीं ग्रामीणों ने भी हैरान होते हुए कहा की गांव के लोग हमेशा नदी और तालाबों में नहाने के लिए जाते है, लेकिन अभी तक इस तरह की घटना सामने नहीं आई थी। पहली बार नहाते समय मछली के गले में फँसने की घटना हुई है । इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें डाक्टरों की टीम बच्चे के गले से मछली निकालने का प्रयास कर रहे हैं ।
Tv इडिया 18 छत्तीसगढ़ स्टेट हेड मेलाराम कश्यप की खास रिपोर्ट