November 19, 2024

*ज़कात निकालने से माल महफूज़ रहता है:सैयद मज़हर चिश्ती*

*ज़कात निकालने से माल महफूज़ रहता है:सैयद मज़हर चिश्ती*

पवित्र माह रमजान का तीसरा जुमा की सकुशल संम्पन्न हुई नमाज

नमाज के बाद खुशहाली और
अमन चैन की मांगी गयीं दुआएं।

फफूंद l औरैया

पवित्र माह रमजान के तीसरे जुमा को नमाज में नगर की मस्जिदें नमाज़ियों और रोज़ेदारों से भरी दिखाई दी। आम जुमों की अपेक्षा रमज़ान में पड़ने वाले जुमा में मस्जिदों में अधिक भीड़ नज़र आई।नौजवानों, बुजुर्गों से लेकर बच्चों ने भी मस्जिदों में अकीदत के साथ जुमा की नमाज अदा की। नगर की अलग अलग मस्जिद दरगाह बुखारी शाह,मोहल्ला तरीन की मदीना मस्जिद,तथा जामा मस्जिद अस्ताना आलिया समदिया में उल्माएकिराम ने रोजा,जकात, तरावीह तथा दूसरे अशरे के बारे में नमाज़ियों को जानकारी दी और जकात निकालने की अपील की।

शुक्रवार को तीसरे जुमा की नमाज़ से पहले जामा मस्जिद आस्तना आलिया में मौलाना सैयद मज़हर मियां चिश्ती ने अपनी तक़रीर में इस महीने ज़्यादा से ज़्यादा सदक़ा करने और रमज़ान का एहतिराम कर ज़्यादा से ज़्यादा नेकियां कमाने की हिदायत देते हुए रोजा और जकात पर तफसील से जानकारी दी और ज़कात को लेकर लोगों में फैली भ्रांतियों को भी दूर किया।
उन्होंने कहा कि जिसे भी अल्लाह ने माल व दौलत से नवाजा है वह लोग जकात निकालने से ना तो परहेज करे ना बेइमानी।ज़कात निकालने से माल महफूज़ रहता है और कहा कि रमज़ान के तीसरे अशरे की ताक़ रातों में लैलतुल क़द्र को तलाश करो क्योंकि इस रात इबादत करने से अल्लाह एक हज़ार महीनों की इबादत का सवाब अता करता है।दरगाह बुखारी मस्जिद के इमाम मौलाना खलीलुल्ला ने बयान फरमाते हुए कहा कि जकात निकालने से आपका माल और पाक हो जाता है।जब आप जकात निकालते हैं तो आप के माल का रखवाला अल्लाह हो जाता है।नमाज के बाद मुल्क में खुशहाली और अमन चैन की दुआएं की गई।

————– ——————

*मुख़्तार अंसारी की मौत के बाद यूपी में हाई अलर्ट*

जुमा की नमाज़ के मद्देनजर मस्जिदों के बाहर कड़ी सुरक्षा l

फफूंद l औरैया l

गुरुवार रात मुख्तार अंसारी की मौत के बाद यूपी सरकार ने प्रदेश भर में अलर्ट जारी कर दिया जिसके तहत नगर मे भी चौकसी बढ़ा दी।वहीं जगह जगह पुलिस ने पैदलगस्त कर कड़ी सुरक्षा का भरोसा दिलाया।वही शुक्रवार को रमज़ान के तीसरे जुमे की नमाज को लेकर मस्जिदों के आसपास कड़ी सुरक्षा करदी गयी और नगर में जुमा की नमाज़ सकुशल सम्पन्न हुई। पुलिस द्वारा हर संदिग्ध व्यक्ति पर नज़र रखी गयी। पुलिस वाहनों की तलाशी कर हर आने-जाने वालों पर नजर रखी गयी।

रिपोर्ट उप संपादक विमल पाण्डेय

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *