मुख्य प्रशासिका को दी गई श्रद्धांजलि
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की पूर्व मुख्य प्रशासिका का पूर्ण स्मृति दिवस मनाया गया
✍️ वर्षा पाठक ..!
मिर्जापुर।
पड़री क्षेत्र के प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा पड़री के आश्रम पर पूर्व मुख्य प्रशासिका राज योगिनी दादी का चतुर्थ पुण्य स्मृति दिवस मनाया गया। शाखा प्रभारी ने बताया कि दादी जी 104 वर्ष तक ईश्वरीय सेवा में अपना तन मन धन लगाकर बाबा को प्रत्यक्ष करने के लिए पूरे विश्व में 140 देश का भ्रमण किया था। दादी को मोस्ट स्टेबल माइंड इन दी वर्ल्ड अर्थात विश्व में सबसे अधिक देर तक योग लगाने वाली महिला इस उपाधि से सम्मानित किया गया था और दादी ब्रांड एंबेसडर साथ में पीस मैसेंजर लिटरेचर ऑफ डॉक्टरेट की डिग्री से दादी को नवाजा गया था ।दादी एक ऐसी महिला थी जिन्होंने भगवान को अपना साथी बनाकर पूरे विश्व में बाबा का संदेश देने की निमित्त बनी ।यह ब्रह्माकुमारी आश्रम पूरे विश्व में हर शहर में अपने सेवाओं के द्वारा जाना जाता है दादी के स्मृति दिवस पर ब्रह्माकुमारी बीनु दीदी चुनार ने बाबा को भोग लगाया और सुनीता दीदी ने बाबा की मुरली सुनाई बीके गुंजा दीदी ने कविता और गीत के माध्यम से सबको दादी का परिचय सुनाया । साथ ही कई भाई बहनों ने दादी की महिमा और दादी की विशेषताओं पर प्रकाश डाला ब्रह्मा कुमार सत्यनारायण भाई ने दादी की विशेषताओं पर प्रकाश डाला। छोटे बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। उपस्थित लोगों ने दादी को श्रद्धांजलि अर्पित किए। उक्त अवसर पर ब्लॉक प्रमुख इंद्र बहादुर पांडे , चंद्र प्रकाश, क्षेत्र पंचायत सदस्य धर्म देव ,राम आश्रम पटेल, क्षेत्र पंचायत सदस्य शैलेंद्र, जनप्रतिनिधि सर्वेश अग्रहरि, कन्हैया ,बद्री ,त्रिभुवन ,किरण ,लक्ष्मी, गायत्री आदि उपस्थित रहे।