November 19, 2024

जहरीले कीड़े के काटने से किसान की मौत*

*जहरीले कीड़े के काटने से किसान की मौत*

*फफूंद,औरैया।* थाना क्षेत्र के एक गांव में एक किसान अपने खेत पर पानी लगा रहा था, उसी वक्त किसान को जहरीले कीड़े ने काट लिया जिससे वह बेहोश होकर गिर गया। आसपास काम कर रहे किसानों ने परिजनों को जानकारी दी। परिजन चिचौंली अस्पताल लेकर गये, जहां पर उसको चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया।
मृतक के बड़े पुत्र ने थाने में सूचना दी। पुलिस ने पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।थाना क्षेत्र के गांव लालपुर (नौली) निवासी 45 वर्षीय पप्पू नाथ पुत्र बैज नाथ खेती किसानी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था, बुधवार की शाम को खेतो पर फसल में ट्यूब बैल से पानी लगाने के लिए गया था, पानी लगाते समय किसी जहरीले कीड़े ने काट लिया जिससे वह बेहोश होकर वही पर गिर गया। पास में जानवर चरा रहे अन्य किसानों ने जब बेहोश देखा तो किसान के घर पर सूचना दी सूचना मिलते ही किसान के घर वाले खेतो पर पहुंच गये और एम्बुलेंस की मदद से चिचोली स्थित सरकारी अस्पताल में लेकर गये जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सुबह पुलिस ने मृतक के बड़े पुत्र जैकी ने पोस्टमार्टम करवाने के लिए सूचना दी मौके पर पहुची पुलिस ने जांच पड़ताल करने के वाद शव का पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *