*व्यूरो रिपोर्ट* चन्द्र भूषण उपाध्याय टीवी इंडिया 18 बस्ती
बस्ती ।नगर पंचायत गनेशपुर वार्ड नंबर 6 लक्ष्मीबाई नगर हरिजन आवादी से सटे बन विभाग में अज्ञात कारणों से शाम लगभग 7:00 बजे आग लग गई।
आग लगने से हरिजन बस्ती में अफरातफरी मच गया।
ग्रामीणों ने आग कि लपटों को बढ़ता देख तत्काल गनेशपुर चौकी को सूचना दिया।
आग की सूचना पाते ही गनेशपुर चौकी प्रभारी विवेकानंद त्रिपाठी अपने पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे।
चौकी प्रभारी बिबेकानद त्रिपाठी ने अपने बूझ सेम आग पर काबू पा लिया।
आये दिन आग लगने से रिहायशी झोपड़ी जलने कि सम्भावना बना रहता है।
सूत्रों का कहना है कि शाम होते ही नशेड़ी किस्म के लोग यहां आने लगते हैं। जिसके कारण आग लगी है अगर इन पर कार्यवाही न किया गया तो किसी दिन बड़ी घटना हो सकती है।
गनेशपुर चौकी प्रभारी विवेकानंद त्रिपाठी ने ग्रामीणों से कहा कोई नशेडी यहां नशा करते मिला तो कठोर कार्यवाही कि जायेगी।
आग को बुझाने में गनेशपुर चौकी प्रभारी विवेकानंद त्रिपाठी, हेड कांस्टेबल हरेन्द्र दूबे,हेड कांस्टेबल कृष्णानंद यादव कांस्टेबल राहुल सिंह, अनिल विश्वकर्मा, देवेंद्र यादव, सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।