आइडियल वूमेन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन
समारोह में एक दूसरे को लोगों ने अबीर गुलाल लगाते हुए होली की बधाई दी
✍️…….वर्षा पाठक !
🟥 मीरजापुर/नरायनपुर क्षेत्र बैकुंठपुर में आइडियल वूमेन वेलफेयर सोसायटी के कार्यालय पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। समारोह में नेहा ग्रुप की झांकी ने विभिन्न झांकियों का प्रदर्शन, फगुआ गीत एवं लोक परंपराओं पर आधारित गीतों का कार्यक्रम प्रस्तुत किया। समारोह में एक दूसरे को लोगों ने अबीर गुलाल लगाते हुए होली की बधाई दी तथा आइडियल वूमेन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा नृत्य प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा आरूषि सेठ (प्रथम), कृतिका सेठ(द्वितीय), कुहू सेठ (तृतीय) को पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि अजय केसरी प्रदेश अध्यक्ष वैश्य समाज ने आज के दौर में महिलाओं की अग्रणी भूमिका पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वर्तमान में महिलाओं को उनका हक और सम्मान, उनका अधिकार हर जगह प्राप्त हो रहा है जिस कारण हर क्षेत्र में आज महिलाओं की भूमिका देखने को मिलती है ।हमारी संस्कृति, हमारी परंपराओं को जीवित रखने में महिलाओं की अहम भूमिका मानी जाती है। विशिष्ट अतिथि चिंतामणि मौर्य जिला मंत्री महिला मोर्चा भारतीय जनता पार्टी ने होली की शुभकामनाएं देते हुए महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने तथा हर क्षेत्र में चाहे वह प्राइवेट संस्था हो या सरकारी नौकरी किस प्रकार से आगे आ रही है इस पर विशेष चर्चा करते हुए हर कार्य में महिलाओं को बढ़ -चढ़ कर भाग लेने के लिए निवेदन किया। आए हुए अतिथियों का स्वागत प्रबंधक सीमा वर्मा ने किया। उक्त अवसर पर रानी सेठ ,नंदलाल सेठ, जगदीश सिंह, सुरेश सिंह ,गणेश सिंह ,हरिवंश सिंह पटेल, आदेश जायसवाल ,नीरज गुप्ता, राजकुमारी विश्वकर्मा, संगीता पांडे ,शिल्पी सेठ, नेहा केसरी, सूर्य प्रकाश आदि उपस्थित रहे।