मिर्जापुर से “सत्यदेव पांडे” लोकसभा चुनाव 2024 मे सांसद प्रत्याशी के रूप में
‘सत्यदेव पांडे’ को संगठन ने लोकसभा चुनाव 2024 में मिर्जापुर से सांसद प्रत्याशी के रूप में उतारा।
🟥मिर्जापुर।
नरायनपुर क्षेत्र के पटेल त्रिमुहानी बैकुंठपुर में भारतीय मीडिया फाउंडेशन के संस्थापक ए. के. बिंदुसार द्वारा नरायनपुर में सरदार वल्लभ भाई पटेल के प्रतिमा पर तथा महात्मा गांधी के प्रतिमा माल्यार्पण किया गया। वहीं पर संगठन के कई कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर भारतीय मीडिया फाउंडेशन के संस्थापक द्वारा मिर्जापुर से लोकसभा सांसद प्रत्याशी के रूप में सत्यदेव पांडे को चुनावी मैदान में उतारने की घोषणा की गई। बिन्दुसार ने बताया कि जनपद के विकास के लिए पत्रकारों के हित और जनपद में विकास को ध्यान में रखते हुए तथा संविधान को बचाने के लिए, यह संगठन ने निर्णय लिया है कि मिर्जापुर से सत्यदेव पांडे को लोकसभा चुनाव 2024 मे सांसद प्रत्याशी के रूप में उतार कर भारी मतों से विजय बनाकर सांसद बनाया जाए। जिससे पत्रकारों की भावनाओं को भी सरकार सुन सके। मिर्जापुर लोकसभा सांसद प्रत्याशी सत्यदेव सिंह ने कहा कि पत्रकारों पर जो अत्याचार हो रहे हैं उसको अब नहीं सहा जाएगा। उन्होंने कहा कि गर्मी, जाड़ा, बरसात किसी भी मौसम में पत्रकार नि: स्वार्थ अपने जान की बाजी लगाकर काम करता है खबर इकट्ठा कर उसे दिखता है। परंतु किसी सरकार में पत्रकारों के विषय पर चर्चा नहीं होती है न हीं उन्हें वेतन मिलता है, न हीं महंगाई भत्ता अगर मिलता है तो प्रशासनिक स्तर पर प्रताड़ना उन सबको दूर करने के लिए जनपद के नागरिकों की सेवा करने के लिए चुनाव मैदान में उतरा हूं। उक्त अवसर पर मदन मोहन पाठक, जगदीश मौर्य, कमलेश पाठक, विजय कुमार उपाध्याय,संतोष विश्वकर्मा सहित कई कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।