भागीदारी पार्टी (पी) ने चुनाव की तैयारी की शुरू
भागीदारी पार्टी (पी) ने होली मिलन के साथ किया चुनाव का आग़ाज़
🟥 मिर्ज़ापुर।अदलहाट क्षेत्र के घरवासपुर में लोकसभा मिर्ज़ापुर सांसद पद प्रत्याशी राजकुमार भारती के आवास पर भागीदारी पार्टी में होली मिलन समारोह आयोजित करते हुए चुनाव का आगाज किया। प्रत्याशी राजकुमार भारती ने बताया कि जातिवाद जनगणना सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट को लागू करना ,प्राथमिक स्तर से तकनीकी शिक्षा लागू करना ,प्रत्येक मतदाता को ₹5000 प्रति माह मतदाता पेंशन उपलब्ध कराना, बिहार और गुजरात के तर्ज पर उत्तर प्रदेश को भी पूर्ण रूप से शराब बंद करना, किसानों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त में देने, गरिबों को निशुल्क इलाज कराने, महिलाओं को 50% अलग से आरक्षण लागू करने के उद्देश्य से हम चुनावी मैदान में आ रहे हैं। जिसमें चुनाव चिन्ह फुटबॉल पर मत मांगते हुए मिर्जापुर की जनता से विजय बनाकर अपना आशीर्वाद देने का आकांक्षा रखता हूं। जिला अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार चक्रवर्ती ने बताया कि पुरानी सरकारों की मंशा पर अब पानी फिरने वाला है। सत्य की लड़ाई में भागीदारी पार्टी (पी) आगे आ रही है। प्रदेश उपाध्यक्ष महेश प्रजापति व मंडल अध्यक्ष विंध्याचल मंडल महिला मोर्चा सुमन प्रजापति ने वर्तमान सरकार पर जमकर निशाना साधा । उक्त अवसर पर राजू सिंह पूर्व प्रधान घरवासपुर, शशिकांत सिंह, रामराज प्रजापति, अक्षत कुमार, क्षितिज, शशि कुमार दिनकर, राकेश, प्रियंका ,शशिकांत आदि उपस्थित रहे।