November 19, 2024

राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत सात दिवसीय विशेष शिविर

✍️ वर्षा पाठक……!

🟥 मिर्ज़ापुर ।  स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुनार मिर्जापुर द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत सात दिवसीय विशेष शिविर के द्वितीय दिवस का शुभारंभ ध्वजारोहण से किया गया। प्रथम सत्र में डॉ0 कुसुम लता, डॉ अदिती सिंह एवम लता द्वारा स्वयं सेवकों को स्थानीय नागरिकों की शैक्षिक स्तिथि एवम समस्याओं को जानने के लिए सर्वेक्षण करना सिखाया एवम प्रश्नावली के माध्यम से आंकड़ों का संकलन करवाया जिससे राष्टीय सेवा योजना शिविर में प्रतिभाग कर रहे छात्र छात्राएं इन समस्यायों पर कार्य कर सके। स्वयं सेवकों ने श्रमदान किया एवम उनको सूक्ष्म जलपान एवम मध्याह्न भोजन दिया गया। बौद्धिक सत्र में मुख्य अतिथि डॉ सतेंद्र कुमार तथा डॉ चंदन साहू ने स्वयं सेवकों को स्थानीय समस्याओं के निवारण में आंकड़ों की भूमिका एवम् उसके प्रभावी प्रयोग से परिचित कराया तथा स्थानीय लोगो में शिक्षा के प्रसार , स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने एवम स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न क्रियाओं में वृद्धि के लिए सक्रिय सहयोग के लिए स्वयं सेवकों को प्रेरित किया। उक्त कार्यक्रम में डॉ सतेंद्र कुमार, डॉ चंदन साहू, डॉ अरुणेश कुमार, डॉ अदिती सिंह, डॉ लता, श्री पारस, समस्त शिक्षक-शिक्षिकाये, एवम बड़ी संख्या में राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *