माँ विंध्यवासिनी राज्य विश्व विद्यालय,मीरजापुर के वर्चुवल भूमि पूजन एवं शिलान्यास के दिन ग्रीन गुरु जी ने किया गुग्गुल के पौध का रोपण
माँ विंध्यवासिनी राज्य विश्व विद्यालय,मीरजापुर के वर्चुवल भूमि पूजन एवं शिलान्यास के दिन ग्रीन गुरु जी ने किया गुग्गुल के पौध का रोपण
🟥मीरजापुर – 16 मार्च 2024 को 3183 वें दिन अनवरत पौध रोपण के क्रम में खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन, ट्रस्ट द्वारा संचालित पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक,सचिव , अनिल कुमार सिंह,ग्रीन गुरु जी, मा. मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ जी द्वारा गंगा सेवक सम्मान से सम्मानित, प्रवक्ता,शारीरिक शिक्षा,शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज,पचोखरा,मीरजापुर, नमामि गंगे,जिला गंगा संरक्षण समिति एवं जिला पर्यावरणीय समिति सदस्य,मीरजापुर द्वारा 01 जुलाई 2015 से अनवरत प्रति दिन किये जा रहे पौध रोपण के 3183 वें दिन के क्रम में माँ विंध्यवासिनी राज्य विश्व विद्यालय देवरी कला,मड़िहान,मीरजापुर के वर्चुवल भूमि पूजन एवं शिलान्यास के दिन कार्य क्रम स्थल से वापस आने के पश्चात अपने विद्यालय शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज,पचोखरा,मड़िहान, मीरजापुर के परिसर में गुग्गुल के पौध का रोपण यादगार स्वरूप विद्यालय के संस्कृत,प्रवक्ता,कडेकान्त दुबे व नागरिक शास्त्र,प्रवक्ता,आदित्य जायसवाल के साथ एवं अंश कालिक परिचारक राजेश व अनुज के सहयोग से ग्रीन गुरु जी ने किया।
इस अवसर पर ग्रीन गुरु जी ने बतलाया कि कार्य क्रम स्थल पर उचित स्थान व ब्यवस्था न मिलने के कारण अपने विद्यालय में आज के अवसर का पौध रोपण किया, विश्व विद्यालय बनने लगेगा तब समय,समय पर पौध रोपण का प्रयास जरूँगा। विश्व विद्यालय का शिलान्यास सूबे के मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ ने वर्चुवल रूप से किया। कार्य क्रम के दौरान सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री,अनुप्रिया पटेल,राज्य सभा सांसद, राम शकल, मड़िहान,विधायक,रमा शंकर सिंह पटेल,नगर विधायक पंडित रत्नाकर मिश्र,छानबे विधायक,रिंकी कोल,जिला पंचायत अध्यक्ष, राजू कन्नौजिया,सहकारी बैंक,चेयर मैन, जगदीश सिंह पटेल,राजगढ़ ब्लॉक प्रमुख,गजेन्द्र प्रताप सिंह,मंडलायुक्त महोदय,जिलाधिकारी महोदया,मुख्य विकास अधिकारी,जिला विद्यालय निरीक्षक,अमर नाथ सिंह,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार वर्मा के साथ अन्य अधिकारी गण तथा भारी संख्या में जन समूह उपस्थित रहा।लगातार प्रति दिन जगह-जगह पौध रोपण का उद्देश्य हरा – भरा रहे धरा, पर्यावरण शुद्ध रहे लोगो मे पौध रोपण व संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना है।