November 19, 2024

दूल्हा-दुल्हन के साथ ग्रीन गुरु जी ने किया पौध रोपण- 

दूल्हा-दुल्हन के साथ ग्रीन गुरु जी ने किया पौध रोपण- 

✍️वर्षा पाठक 

मिर्ज़ापुर।🟥

04 मार्च 2024 को 3171 वें दिन लगातार पौध रोपण के क्रम में खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन, ट्रस्ट द्वारा संचालित पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक,सचिव , अनिल कुमार सिंह,ग्रीन गुरु जी, मा. मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ जी द्वारा गंगा सेवक सम्मान से सम्मानित, प्रवक्ता,शारीरिक शिक्षा,शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज, पचोखरा,मीरजापुर,नमामि गंगे,जिला गंगा संरक्षण समिति एवं जिला पर्यावरणीय समिति सदस्य,मीरजापुर द्वारा 01 जुलाई 2015 से लगातार प्रति दिन किये जा रहे पौध रोपण के 3171 वें दिन के क्रम में बाबा उत्सव लॉन ,बघौड़ा,राजगढ़, मीरजापुर में आयोजित शादी समारोह के दौरान जयमाल की रस्म के पश्चात शादी स्थल के परिसर में हरसिंगार या पारिजात के पौध का रोपण , शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज पचोखरा मीरजापुर के सहायक अध्यापक , दूल्हा,सूर्य प्रताप पटेल पुत्र सुरेन्द्र नाथ पटेल,ग्राम-आमडीह,नगवां, सोनभद्र, आवास हाईडल, कॉलोनी,रावर्ट्सगंज, ने दुल्हन,मनीषा पटेल पुत्री शेष नारायण सिंह,देवपुरा,राजगढ़, मीरजापुर ने ग्रीन गुरु जी के साथ मिलकर पौध रोपण करते हुए,युगल दम्पति ने नवजीवन में प्रवेश करने के साथ हरियाली बचाने व पर्यावरण के संरक्षण का संदेश देते हुए कहा कि इस पुनीत कार्य को जन, जन को करना चाहिए।

पौध रोपण के समय विद्यालय के शिक्षक गण,गुप्तेश सिंह,घन श्याम,आदित्य जायसवाल,अशोक कुमार,राम अनुज व विद्यालय प्रबन्ध समिति के कोषाध्यक्ष, संजीव कुमार सिंह,रैकरी, वंश नारायण विश्वकर्मा ,राम नयन सिंह,मनीष कुमार सिंह,विशाल कुमार सिंह,विनय सिंह,अभिषेक पटेल व यस पटेल तथा अन्य लोग उपस्थित रहे।

इस अवसर पर ग्रीन गुरु जी ने बतलाया कि लगातार प्रति दिन जगह-जगह पौध रोपण का उद्देश्य हरा – भरा रहे धरा, पर्यावरण शुद्ध रहे लोगो मे पौध रोपण व संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *