सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो पर हुई नाम मात्र की कार्रवाई।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो पर हुई नाम मात्र की कार्रवाई।
🟥 मिर्ज़ापुर । मड़िहान तहसील क्षेत्र के थाना राजगढ़ के ददरा गांव में एक दिन पूर्व कुछ ग्रामीणों व महिला के बीच में रास्ते में कचरा फेंकने को लेकर विवाद हो गया था। पड़ोसियों ने जब दबंग महिला को सड़क पर कचरा फेंकने से मना किया तो महिला आक्रोशित हो गई। आक्रोश में आकर महिला ने पड़ोसियों को भद्दी भद्दी गलियां देने लगी। जब लोगों ने मना किया तो कुछ लोगों का दिवाला तोड़ दिया और कुछ लोगों के कपड़े फाड़ दिए। विवाद के समय जब कुछ लोगों ने वीडियो बनाना चाहा तो उन लोगों का मोबाइल भी छीनकर तोड़ दिया। जिसकी शिकायत दर्जनों की संख्या में महिला एवं पुरुष राजगढ़ थाना प्रभारी को लिखित सूचना दिए। विवाद का वीडियो सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को देखकर क्षेत्रीय लोगों में तरह-तरह की चर्चा है। वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर स्थानी पुलिस प्रशासन द्वारा पीड़ित के द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र पर महिला का 151 धारा में चालान कर खाना पूर्ति कर दिया कर दिया गया। मजे की बात यह है कि प्रार्थना पत्र देने वाले पीड़ित का भी इस धारा में चालान कर पुलिस अपना पीठ थप थपा रही है। पुलिस के इस कार्रवाई से ग्रामीण जनता में आक्रोश है। पीड़ित ने न्याय के लिए उच्च अधिकारियों का दरवाजा खटखटाने की बात कही है। सुत्रो के अनुसार दबंग महिला द्वारा अक्सर पड़ोसियों को तरह-तरह से परेशान किया जाता है। पुलिस के कार्रवाई न करने की वजह से दबंग महिला का मन बढ़ता जा रहा है। किसी दिन कोई बड़ी घटना ना हो जाए इसमें कोई अतिशयोक्ति नहीं है। सुत्र