*प्रधान में अपने खाते में भिजवा लिए मजदूरी के 50 हजार*
सुल्तानपुर- धनपतगंज विकास खंड क्षेत्र के भरसडा गांव के प्रधान ने सेक्रेटरी से सांठगांठ करके मजदूरों की मजदूरी के 50 हजार रुपये अपने निजी बैंक खाते में भिजवा लिए।आख्या मांगी जाने पर एडीओ पंचायत ने मामले में लीपा पोती करते हुए रिपोर्ट भेज दी। आख्या से असंतुष्ट पर डीपीआरओ ने प्रधान व सेक्रेटरी को नोटिस जारी कर सप्ताह भर में जवाब मांगा है।
भरसड़ा के प्रधान व सेक्रेटरी ने गांव के सामुदायिक मिलन केंद्र की बाउंड्रीवाल के निर्माण कार्य में लगे मजदूरों की करीब 50 हजार रुपये की मजदूरी हड़प ली है। गांय के प्रदीप पांडेय ने डीएम से मामले की शिकायत करते हुए ग्राम प्रधान शिव गोपाल पर मजदूरी की राशि अपने बैंक खाते में सेक्रेटरी से भिजवाने का आरोप लगाया है।मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने डीपीआरओ को जांच का निर्देश दिया था। मामले में एडीओ पंचायत ने 17 फरवरी को डीपीआरओ को पत्र भेज दिया। पत्र के जरिये बताया कि ग्राम पंचायत निधि में धनराशि का अभाव देखते हुए मजदूरों को मजदूरी प्रधान के खाते में डाल दी गई है। एडीओ पंचायत की आख्या से असंतुष्ट होने पर जिला पंचायतराज अधिकारी ने मजदूरी का भुगतान ग्राम प्रधान के खाते में भेजने,शासकीय धनराशि के दुरुपयोग और पदीय दायित्व का निर्वहन सही ढंग से न करने का उत्तरदायी प्रधान शिवगोपाल व सेक्रेटरी जितेंद्र वर्मा को माना है।