शिवाजी के 400वीं जयंती पर रथयात्रा कार्यक्रम आयोजन करने की चर्चा
क्षत्रपति शिवाजी महाराज की 395 वीं जयंती का आयोजन
✍️वर्षा पाठक…..
🟥मिर्ज़ापुर। सतीधाम रायपुरी , चुनार, मीरजापुर के पंचायत भवन पर छत्रपति शिवाजी महाराज की 395 वीं जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम के अध्यक्ष अमरनाथ सिंह जी,मुख्य अतिथि चौधरी शिवानी सिंह पटेल, विशिष्ट अतिथि प्रो0 रणजीत सिंह, मुख्य वक्ता जनार्दन पाटिल, डा0 ओ0पी0 सिंह द्वारा दीप प्रज्जवल एवं शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुआ। स्वागत भाषण ई0 राज बहादुर सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा एवं प्रदेश प्रभारी आयोजन समिति द्वारा स्वागत भाषण के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा चुनार के इतिहास पर चर्चा किये उसके उपरांत शिवाजी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व का वर्णन किया। उसके उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा शिवाजी जी ने कहा कि वे शिवाजी के बारे जो भी कहूंगी वह उनके व्यक्तित्व के बारे में कम ही रहेगा तथा प्रो0 चन्द्रभान सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम के द्वारा समाज को शिवाजी के बारे में जागरूकता उत्पन्न होती है। सोनाली एवं प्रिया ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। नगपत्ती देवी ने शिवाजी के वन में रहने पर कवि भूषण द्वारा रचित कविता का वर्णन किया। प्रो0 रणजीत सिंह ने भी उनके व्यक्तित्व के बारे में कहा। मुख्य वक्ता जनार्दन पाटिल ने सर्वप्रथम शिवाजी का जयघोष करते हुए आगरा में हुए शिवाजी के साथ हुए धोखा एवं शिवाजी के राज्याभिषेक एवं कहा कि शिवाजी की जयंती उत्तर प्रदेश के समस्त जिलों में मनाये जाने के उद्देश्य से यहां आया हूं एवं शिवाजी के 400वीं जयंती पर रथयात्रा कार्यक्रम आयोजन करने की चर्चा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अमरनाथ सिंह ने शिवाजी के विभिन्न युद्ध के बारे में बतायें आभार डा0 ओ0पी0 सिंह ने व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता मुकेश सिंह पटेल ने किया। कार्यक्रम के आयोजन में धनंजय सिंह , अनुज सिंह एवं आशीष सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा उनको शिवाजी के राज्याभिषेक का चित्र एवं अंगवस्त्र से सम्मानित किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रामबली सिंह, डा0 राम आसरे सिंह, प्रहलाद सिंह, गुरुदेव सिंह, डा0 चन्द्र शेखर सिंह, रमाकांत सिंह , जिलाजीत सिंह, मंजू सिंह एवं समस्त ग्रामवासी आदि उपस्थित रहे ।