November 19, 2024

01 जुलाई 2015 से लगातार प्रति दिन किये जा रहे पौध रोपण के 3143 वें दिन के क्रम में नारंगी के पौध का रोपण

ग्रीन गुरु जी ने वैशाली होटल,बलिया के जयंत कुमार सिंह के साथ किया पौध रोपण-

🟥 05 फरवरी 2024 को 3143 वें दिन लगातार पौध रोपण के क्रम में खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन, ट्रस्ट द्वारा संचालित पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक,सचिव , अनिल कुमार सिंह,ग्रीन गुरु जी, मा. मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ जी द्वारा गंगा सेवक सम्मान से सम्मानित, प्रवक्ता,शारीरिक शिक्षा,शान्ति निकेतन इण्टर, कॉलेज,पचोखरा,मीरजापुर , नमामि गंगे,जिला गंगा संरक्षण समिति एवं जिला पर्यावरणीय समिति सदस्य,मीरजापुर द्वारा 01 जुलाई 2015 से लगातार प्रति दिन किये जा रहे पौध रोपण के 3143 वें दिन के क्रम में नारंगी के पौध का रोपण जे. पी. पुरम कॉलोनी ,पटेलनगर,अनगढ़ रोड,मीरजापुर के अपने आवासीय परिसर के गमले में

उदय प्रताप महाविद्यालय, वाराणसी में स्नातक कृषि प्रथम वर्ष में रूम पार्टनर रहे, जयंत कुमार सिंह,प्रवक्ता, कृषि,कुँवर सिंह इण्टर कॉलेज,बलिया एवं माध्यमिक शिक्षक संघ, चेत नारायण गुट के जिला संयोजक तथा वैशाली होटल,खगैनी कोठी,स्टेशन,टॉउन हॉल,रोड बलिया व जिला संरक्षक,क्षत्रिय महासभा के संग मिलकर ग्रीन गुरु जी ने पुत्र अभिनव सिंह के सहयोग से किया।

इस अवसर पर ग्रीन गुरु जी ने बतलाया कि जयंत जी हमारे जिले में प्रयोगात्मक परीक्षा लेने आये थे,रात्रि विश्राम के पश्चात दूसरे विद्यालय पर जाने से पूर्व मेरे साथ पौध रोपण किये,जाते समय यादगार स्वरूप अभियान का कैप,बैग,फ़ाइल व प्रभु श्री राम की प्रतिमा सप्रेम भेंट किया।

साथ ही अपने विद्यालय परिसर में कक्षा-12 की भौतिक विज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षा के परीक्षक,शैलेन्द्र तिवारी, प्रवक्ता,सरयू देवी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज के.एन.अमेठी को अभियान का प्रभु श्री राम की प्रतिमा व बैग देकर सम्मानित किया, साथ मे विद्यालय के शिक्षक गण, गुप्तेश सिंह,घन श्याम,कड़े कान्त दुबे,अशोक कुमार,विमल सिंह,उमेश सिंह,शौरभ श्रीवास्तव व राम अनुज मौजूद रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *