उत्तर प्रदेश सरकार का बजट2024-25 अब तक का सबसे बड़ा बजट है।
डॉ शेफालिका राय ,विभाग प्रभारी,अर्थशास्त्र विभाग , राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुनार मिर्ज़ापुर।
🟥 उत्तर प्रदेश सरकार का बजट2024-25 अब तक का सबसे बड़ा बजट है।इस बजट में आधारभूत संरचना पर सरकार द्वारा जो राशि व्यय करने का प्रावधान है वह प्रशंसनीय है ,जो उत्तर प्रदेश को भविष्य में वैश्विक पर्यटन के केंद्र के रूप में विकसित करने में सहायक होगा । धार्मिक स्थानों को जाने वाली सड़कों के लिए 17,50 करोड़ रुपया दिए गए हैं ,जो मिर्ज़ापुर ज़िले को वाराणसी ,प्रयागराज व अयोध्या से जोड़कर मिर्ज़ापुर की सहभागिता वैश्विक पर्यटन में बढ़ाएगी। ग्रामीण परिवारों तक नल से स्वच्छ जल पहुँचाने का महाअभियान, गांवों को बिजली के लिए 2 हज़ार करोड़ का ऐलान ,गन्ना किसानों को समय से भुगतान ,राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के लिए73750 करोड़ का व मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण को 1140 करोड़ का आवंटन ग्रामीण क्षेत्रों के विकास की संभावनाओं को मज़बूती प्रदान करता है । युवा , किसान व महिलाओं के उत्थान की संकल्पना को पूरा करता यह बजट उत्तर प्रदेश को विकसित राज्यों की श्रेणी में पहुँचाने का मार्ग प्रशस्त करेगा।