गांव में नहीं है डीह बाबा का मंदिर, ग्रामीणों ने सहयोग कर मंदिर निर्माण के लिए किया भूमि पूजन
गांव के डीह मंदिर हेतु किया गया भूमि पूजन
✍️ वर्षा पाठक
🟥मिर्ज़ापुर।नारायनपुर क्षेत्र के ग्राम सभा जमालपुर मु. बरईपुर में ब्राह्हीम माता मंदिर के प्रांगण में पूर्व दक्षिण दिशा में एक किनारे सवा सोलह फ़ीट के दायरे में गांव के डीह बाबा मंदिर का नया निर्माण कराने के लिए भूमि पूजन किया गया। ग्राम प्रधान सदानंद यादव उर्फ डब्लू ने भूमि पूजन करते हुए बताया कि हमारे गांव में अभी तक कोई भी डीह बाबा का मंदिर नहीं था ग्रामीणों को किसी भी पूजन अर्चन, महोत्सव में या सामूहिक कार्यक्रम को लेकर करने के लिए कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता रहा है। आज़ सभी ग्रामीणों के सहयोग से गांव के डीह बाबा के लिए मंदिर हेतु भूमि पूजन किया गया है बहुत ही जल्द मंदिर सभी के सहयोग व ईश्वर के कृपा से बन जायेगा। भूमि पूजन का कार्य आचार्य रामलखन उपाध्याय ने वैदिक पद्धति से सम्पन्न कराया। उक्त अवसर पर विजय कुमार उपाध्याय, घूरें सिंह, कुबेर विश्वकर्मा, रामजी पटेल, राधे श्याम, मनोज प्रजापति, रामधनी सोनकर,रामआधार,लहरू यादव, नमोनारायण गुप्ता,करन यादव, प्यारे लाल सहित गांव के सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष उपस्थित रहे।