जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय परसिया,मिर्जापुर में धूमधाम से मनाई गई नेता जी की जयंती।
प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार दुबे द्वारा सुभाष चंद्र बोस नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर किया गया माल्यार्पण
✍️वर्षा पाठक
🟥मिर्ज़ापुर । भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय परसिया,मिर्जापुर में धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार दुबे द्वारा सुभाष चंद्र बोस नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण अर्पित किया गया तथा सभी शिक्षकों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई।श्रीमती सुमन भारती सहायक अध्यापिका सामाजिक विज्ञान द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवनी पर प्रकाश डाला इस अवसर पर छात्रों द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अजय कुमार को प्रथम स्थान मिला श्रेयस को दूसरा स्थान एवं जयवीर को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ । प्रधानाचार्य द्वारा महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस के बारे में अपनी बात रखते हुए कहा सुभाष चंद्र बोस के मन में देश प्रेम स्वाभिमान और साहस की भावना बचपन से ही बड़ी प्रबल थी। सुभाष चंद्र बोस ने देश को अंग्रेजों की गुलामी से आजाद कराने के लिएअहम भूमिका निभाई थी उनका पूरा जीवन ही साहस व पराक्रम की कहानी है नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने नारा दिया था तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा दिल्ली चलो, जय हिंद जो उसे समय अधिक प्रचलन में आया उन्होंने कहा था अगर जीवन में संघर्ष ना रहे ,किसी भी भय का सामना न करना पड़े तो जीवन का आधा स्वाद ही खत्म हो जाता है। आज पूरा भारतीय समाज आभारी है।