रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा पर सागर फाउंडेशन ने कल्याणी महिलाओं को कम्बल वितरण
रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा पर सागर फाउंडेशन ने कल्याणी महिलाओं को कम्बल वितरण
🟥खुरई। अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर सागर फाउंडेशन सशक्त सामाजिक संगठन द्वारा मालथौन जनपद के ग्राम पंचायत पथरिया चिंताई में ठंड से बचाव के लिए कल्याणी महिलाओं को कम्बल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जानकारी देते हुए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार विश्वकर्मा ने बताया कि फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विद्यासागर विश्वकर्मा के निर्देश अनुसार समाज में समाज उत्थान के लिए संगठन के पदाधिकारी मिलकर समाज सेवा का काम करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर सभी को बधाई। हमारे संगठन के माध्यम से पदाधिकारी एवं एक महान कुशल समाजसेवी लोगों की सेवा के लिए अपने स्तर से सहयोग के लिए सहायता करते रहते हैं। उसी कड़ी में समाजसेवी दीपक चौरसिया जी लोगों को कंबल वितरण कर इंसानियत का संदेश दिए हैं। सरपंच प्रतिनिधि गजेंद्र विश्वकर्मा ने कहा कि समाज सेवा के लिए समाज में सहयोग करने का इसी तरीके हर समय प्रयास करना चाहिए। सागर फाउंडेशन के बैनर तले हर वर्ष समाज उत्थान समाज सहयोग गरीबों सहयोग के लिए संगठन के साथ मिलकर समाज में लोगों को सेवा करने के लिए हमेशा आगे आते हैं। दीपक चौरसिया ने कहा कि आज़ अयोध्या में श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा का शुभ अवसर हम सबके लिए एक विशेष दिन है। हमने शुभ मुहूर्त में पथरिया चिंताई गांव में जरूरतमंद महिलाओं को ठंड से बचने के लिए कंबल वितरित किए। इस दौरान नर्वदा कन्ट्रक्शन से सागर फाउंडेशन के जिला महामंत्री विजय विश्वकर्मा, पत्रकार मनोज वाधवानी, जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप आठिया, सहायक सचिव लक्ष्मी नारायण सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
सुत्र