कृष्णार्पित इंस्टिटयूट के रमा शंकर द्विवेदी व विभूति प्रताप सिंह के साथ ग्रीन गुरु जी ने किया पौध रोपण
कृष्णार्पित इंस्टिटयूट के रमा शंकर द्विवेदी व विभूति प्रताप सिंह के साथ ग्रीन गुरु जी ने किया पौध रोपण
✍️ वर्षा पाठक
🟥 मिर्ज़ापुर – 28 दिसम्बर 2023 को 3104 वें दिन लगातार पौध रोपण के क्रम में खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन, ट्रस्ट द्वारा संचालित पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक,सचिव , अनिल कुमार सिंह,ग्रीन गुरु जी, मा. मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ जी द्वारा गंगा सेवक सम्मान से सम्मानित,प्रवक्ता, शारीरिक शिक्षा,शान्ति निकेतन इण्टर, कॉलेज पचोखरा,मीरजापुर , हिमालय उडबैज ,स्काउट,नमामि गंगे,जिला गंगा संरक्षण समिति एवं जिला पर्यावरणीय समिति सदस्य,मीरजापुर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष,जीवन धारा नमामि गंगे फाउंडेशन,बुलंदशहर एवं संयोजक,विंध्याचल मंडल(मीरजापुर),लोक भारती हरियाली अभियान,लखनऊ, सदस्य,जिला ओलम्पिक संघ,मीरजापुर द्वारा 01 जुलाई 2015 से लगातार प्रति दिन किये जा रहे पौध रोपण के 3104 वें दिन के क्रम में विद्यालय में प्रचार,प्रसार हेतु आये हुए इंस्टिटयूट ऑफ फार्मेसी ,त्रिवेणी ग्लास फैक्ट्री ,इरदातगंज प्रयागराज के हेड अकॉउंटेन्ट,हिन्दू रमा शंकर द्विवेदी ,मंडल अध्यक्ष, राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंस्था,प्रयागराज,उत्तर प्रदेश व पूर्वांचल प्रान्त अध्यक्ष जनसंघ विकास संगठन उत्तर प्रदेश व विभूति प्रताप सिंह चालक के साथ ग्रीन गुरु जी ने अपने विद्यालय परिसर में सतावर के पौध रोपण के साथ इन्सुलिन का पौध भेंट करने के साथ दोनों लोगो को अभियान का कैप भेंट किया।
इस अवसर पर ग्रीन गुरु जी ने बतलाया कि लगातार प्रति दिन जगह-जगह पौध रोपण का उद्देश्य हरा – भरा रहे धरा, पर्यावरण शुद्ध रहे लोगो मे पौध रोपण व संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना है।
आयोजित प्रतियोगिता में चित्रकूट मण्डल, बादा विजेता व गोरखपुर मण्डल उप विजेता रही,रैली का संचालन अनिल कुमार सिंह,ग्रीन गुरु जी ने किया।जिसके मुख्य अतिथि सांसद, राम शकल जी थे।