November 19, 2024

विन्ध्य खेल महोत्सव के शुभारम्भ करने के साथ अनुप्रिया पटेल ने किया पौध रोपण साथ मे रहे ग्रीन गुरु जी

मिर्ज़ापुर।

✍️ वर्षा पाठक।

 🟥अनुप्रिया पटेल फाउंडेशन एवं जिला ओलम्पिक संघ के सयुक्त तत्वाधान में विन्ध्य खेल महोत्सव के तहत विकास खण्ड राजगढ़ की एथलेटिक्स,वॉलीबॉल व कबड्डी,बालक/बालिका प्रतियोगिता का शुभारम्भ केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने खेल क्रान्ति अभियान द्वारा विकसित किये जा रहे लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स,शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज पचोखरा,मीरजापुर के खेल मैदान में खिलाडियों का परिचय करते हुए किया।

 इस अवसर पर उन्होंने कहा खेल संस्कृति आनी चाहिए,अनुप्रिया पटेल फाउंडेशन खेलों को बढ़ावा देने के लिए हर सम्भव प्रयासरत रहेगी।

 विन्ध्य खेल महोत्सव का शुभारम्भ के समय अनुप्रिया पटेल जी,सांसद मीरजापुर/केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री ने वॉलीबॉल,कबड्डी व एथलेटिक्स के खिलाड़ियों का परिचय व उत्साहवर्धन सभी खेल मैदान पर किया। यह प्रतियोगिता समस्त विकास खंडो में आयोजित होने के बाद जिला स्तर पर होगा,जिसका कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है।

इसकी जानकारी संयुक्त रूप से डॉ. जगदीश सिंह पटेल जी, श्रीमती रेखा वर्मा जी, श्री एस.पी. त्रिपाठी जी,राम सिंह पटेल जी व अनिल कुमार सिंह,ग्रीन गुरु जी ने दी है।

  इस अवसर पर ग्रीन गुरु जी ने मंत्री जी को सरदार पटेल की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया।

   शुभारम्भ के पश्चात ग्रीन गुरु जी द्वारा 01 जुलाई 2015 से लगातार प्रति दिन किये जा रहे पौध रोपण के 3099 वें दिन के क्रम में हरसिंगारके पौध का रोपण खेल मैदान के किनारे माननीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने ग्रीन गुरु जी के साथ किया।

  प्रतियोगिता के एथेटिक्स बालिका में 100 मीटर की दौड़ में खेल क्रान्ति अभियान की अंतिमा राव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया,200 मीटर की दौड़ में खेल क्रान्ति अभियान की अंतिमा राव,प्रथम,धौहा की अंशिका यादव ,द्वितीय व नदिहार की कोमल तृतीय स्थान पर रही,इसी प्रकार 400 मीटर की दौड़ में अंशिका यादव,धौहा,सोनम पाल, धौहा व उमा गुप्ता,खेल क्रान्ति अभियान ने क्रमशः प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही,800 मीटर की दौड़ में वर्षा,बहेरा,प्रथम,ज्योति,खेल क्रान्ति अभियान द्वितीय व सोनम पाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया,1500 मीटर की दौड़ में रानी पाल, धौहा,प्रथम,वर्षा,बहेरा,द्वितीय व अंजली सिंह,धौहा,तृतीय स्थान पर रही,3000 मीटर की दौड़ में वर्षा,बहेरा,प्रथम,ज्योति,खेल क्रान्ति अभियान द्वितीय व काजल,काशोपुर, तृतीय स्थान पर रही।

  बालक संवर्ग की एथलेटिक्स प्रतियोगिता के 200 मीटर की दौड़ में शियाराम, बल्लीपुर,प्रथम,अरविन्द पाल,रामपुर द्वितीय व विनय कुमार जमुई ने तृतीय स्थान प्राप्त किया,400 मीटर की दौड़ में शियाराम,बल्लीपुर,अजीत कुमार,समुधवा व शिवांग मौर्य,कुड़ी ने क्रमशः प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया,800 मीटर की दौड़ में जितेंद्र यादव,वैराडीह चुनार,प्रथम,शिवांग मौर्य,कुड़ी द्वितीय व राजा,खेल क्रान्ति अभियान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया,1500 मीटर की दौड़ में जीतेन्द्र यादव,वाराडीह, प्रथम,चन्दन यादव,ददरा, द्वितीय व अरविन्द पाल, रामपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया,3000 मीटर की दौड़ में विकास कुमार,सोन खम्हरिया,प्रथम,प्रवीण कुमार राम पुर बारहो द्वितीय व विनीत सिंह,भगवती देइ तृतीय स्थान पर रहे।

  वॉलीबॉल बालक में तेंदुवा कला प्रथम व खेल क्रान्ति अभियान की टीम द्वितीय स्जन पर रही।

  बालिका वॉलीबाल में राजगढ़ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

 कबड्डी बालिका में लालपुर सक्तेशगढ़ प्रथम व खेल क्रान्ति अभियान की टीम द्वितीय स्थान पर रही। 

  इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष, राजेन्द्र सिंह,प्रबंधक,समर जीत सिंह,प्रधानाचार्य,ध्रुव बिन्दु सिंह,सुरेश चन्द्र सिंह,गुप्तेश सिंह व अन्य लोग उपस्थित रहे।

  निर्णायक की भूमिका विनय प्रकाश द्विवेदी, हुबलाल,प्रशांत पटेल,अनवर हुसैन,राकेश त्रिपाठी,पंकज दुबे,प्रेम दुबे,कवींद्र यादव,राज श्री,मुकेश कुमार,ओमकार,संतीश कुमार,प्रवीण आर्य व 

संतोष कुमार ने निभाई,ज्वाला सिंह,रामु सोनकर,आरिफ नजमी अश्वनी कुमार पांडेय,वंश नरायन विश्वकर्मा उपस्थित रहे।

 साथ ही रविवार को 3100 वें दिन लगातार पौध रोपण के क्रम में फाइकस पांडा के पौध का रोपण ग्रीन गुरु जी ने अपने आवासीय परिसर के गमले में अभिनव सिंह के सहयोग से किया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *