मसौली ,बाराबंकी। मानको को दरकिनार बिना मान्यता के विद्यालय चलाने वाले 4 अमान्य विद्यालयों के खिलाफ खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार शुक्ला ने चेकिंग अभियान चलाकर संचालित विद्यालयों को बन्द कराया
मसौली ,बाराबंकी। मानको को दरकिनार बिना मान्यता के विद्यालय चलाने वाले 4 अमान्य विद्यालयों के खिलाफ खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार शुक्ला ने चेकिंग अभियान चलाकर संचालित विद्यालयों को बन्द कराया गया । बीईओ की सख्ती से बिना मान्यता के विद्यालय संचालित करने वालो मे हड़कंप मच गया है ।
शासन के निर्देश पर बुधवार को खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार शुक्ला ने शिक्षा क्षेत्र मसौली के मसौली चौराहे पर चल रहे चार अमान्य विद्यालयों को बंद कराया गया। जिसमें डेस्टिनेशन पब्लिक स्कूल जिसको पूर्व में खंड शिक्षा अधिकारी मसौली द्वारा बंद कराया गया था उसके द्वारा स्थान परिवर्तन कर दूसरे स्थान पर विद्यालय संचालित किया जा रहा था। जिससे खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा बंद कराया गया और कहा गया यदि पुनः संचालित मिलता है। तो विद्यालय के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। ग्राम पंचायत अमदहा के कोटवा में संचालित चंद्रशेखर स्मारक विद्यालय कोटवा जिसकी मान्यता प्राथमिक स्तर की है। उसका संचालन इंटर तक की कक्षाओं तक किया जा रहा था। विद्यालय मानक के अनुसार संचालित नहीं पाया गया। मसौली की पशु बाजार स्थिति यूनाइटेड पब्लिक स्कूल बिना मान्यता के संचालित पाया गया। जिसको बंद कराते हुए उसके बच्चों को निकटतम परिषदीय विद्यालय में प्रवेश कराने हेतु निर्देशित किया गया।