सहादतगंज निवासी शिक्षक मो0 असलम अंसारी के पुत्र उमर फारुख अंसारी ने किर्गिस्तान देश की जलालाबाद स्टेट यूनिवर्सिटी में शानदार एमबीबीएस की परीक्षा पास
मसौली बाराबंकी। उच्च प्राथमिक विद्यालय मुंजापुर के प्रधानाध्यापक कस्बा सहादतगंज निवासी शिक्षक मो0 असलम अंसारी के पुत्र उमर फारुख अंसारी ने किर्गिस्तान देश की जलालाबाद स्टेट यूनिवर्सिटी में शानदार एमबीबीएस की परीक्षा पास करने पर यूनिवर्सिटी मे सम्मानित किया गया। विदेश मे हुए सम्मान से सहादतगंज वासी अपने गौरववंतित महसूस कर रहे है ।
एमबीबीएस की परीक्षा पास कर डाक्टर बने डा0 उमर फारुख अंसारी को किर्गिस्तान देश के जलालाबाद स्टेट यूनिवर्सिटी में आयोजित एक कार्यक्रम मे डिग्री देते हुए सम्मानित किया गया । यह खबर कस्बा सहादतगंज पहुंचते ही शिक्षक मो0 असलम के घर बधाई देने वालो की भीड़ लग गयी। शिक्षक मो0 असलम ने अपने होनहार बेटे उमर फारुख अंसारी की कामयाबी पर लोगो को धन्यवाद देते हुए कहा कि शिक्षा हर व्यक्ति की बुनियादी जरूरतों में से एक है। चाहे अमीर हो या ग़रीब, पुरुष हो या महिला। यह एक मानव अधिकार है जिसे कोई छीन नहीं सकता है। अगर देखा जाए तो इंसान और जानवर में केवल शिक्षा का ही अंतर होता है। शिक्षा समाज के लिए विकास की गारंटी होती है। शिक्षा के बग़ैर इस दुनिया में कोई भी आदमी बुलंद मुक़ाम तक नहीं पहुंच सकता उन्होंने कहा कि मेरी इच्छा है कि डा0 उमर फारुख की तरह अन्य बच्चे भी विदेश जाकर पढ़ाई करे जिससे गांव व जिले का नाम रोशन होगा।