मसौली बाराबंकी। पुरानी पेंशन बहाल करने हेतु उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ बाराबंकी द्वारा रजिस्टर्ड डाक से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की गई।

मसौली बाराबंकी। पुरानी पेंशन बहाल करने हेतु उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ बाराबंकी द्वारा रजिस्टर्ड डाक से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की गई।
जिलाध्यक्ष अलका गौतम ने बताया कि पुरानी पेंशन स्कीम में रिटायरमेंट के समय कर्मचारियों की अंतिम बेसिक सैलरी का 50 फ़ीसदी यानी आधी राशि तक पेंशन के रूप में दिया जाता है। कर्मचारी के जीवित रहते पेंशन बुढ़ापे का सहारा बनती है। कर्मचारी की मृत्यु के बाद पति या पत्नी को भी पेंशन का फायदा मिलता है। इसमें हर 6 महीने पर मिलने वाले डीए का भी प्रावधान है। लेकिन पुरानी पेंशन को 2004 में सरकार द्वारा बंद कर हमसे पेंशन रूपी सहारे को छीन लिया गया था। हमारे परिवार के भविष्य को हमारी सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा को नई पेंशन स्कीम के तहत खत्म कर दिया गया। नई पेंशन हमारे लिए बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है। समय सभी संगठन पुरानी पेंशन बहाल करने के लिए एकजुट है और तत्पर है कि पुरानी पेंशन हम लेकर रहेंगे। इस मौके पर जिलाअध्यक्ष अलका गौतम के साथ उनके पदाधिकारी रंजना सहाय, नजमुस शहर उस्मानी, प्रीति सिंह सेंगर, रागिनी सिंह, प्रीति वर्मा, शिल्पी सिंह इत्यादि शिक्षिकाएं मौजूद रही।मसौली बाराबंकी। पुरानी पेंशन बहाल करने हेतु उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ बाराबंकी द्वारा रजिस्टर्ड डाक से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की गई।

जिलाध्यक्ष अलका गौतम ने बताया कि पुरानी पेंशन स्कीम में रिटायरमेंट के समय कर्मचारियों की अंतिम बेसिक सैलरी का 50 फ़ीसदी यानी आधी राशि तक पेंशन के रूप में दिया जाता है। कर्मचारी के जीवित रहते पेंशन बुढ़ापे का सहारा बनती है। कर्मचारी की मृत्यु के बाद पति या पत्नी को भी पेंशन का फायदा मिलता है। इसमें हर 6 महीने पर मिलने वाले डीए का भी प्रावधान है। लेकिन पुरानी पेंशन को 2004 में सरकार द्वारा बंद कर हमसे पेंशन रूपी सहारे को छीन लिया गया था। हमारे परिवार के भविष्य को हमारी सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा को नई पेंशन स्कीम के तहत खत्म कर दिया गया। नई पेंशन हमारे लिए बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है। समय सभी संगठन पुरानी पेंशन बहाल करने के लिए एकजुट है और तत्पर है कि पुरानी पेंशन हम लेकर रहेंगे। इस मौके पर जिलाअध्यक्ष अलका गौतम के साथ उनके पदाधिकारी रंजना सहाय, नजमुस शहर उस्मानी, प्रीति सिंह सेंगर, रागिनी सिंह, प्रीति वर्मा, शिल्पी सिंह इत्यादि शिक्षिकाएं मौजूद रही।

About Author

More Stories

सिरौलीगौसपुर।भारत के संविधान व लोकतंत्र को बचाने के लिए झूंठ का पोलिन्दा डबल इंजन की जालिम जुल्मी सरकार को उखाड़ फेंके इंण्डिया गठबन्धन प्रत्याशी तनुज पुनिया को भारी बहुमत से जितावें। यह बात शनिवार को कोटवाधाम में वरिष्ठ सपा नेता प्रमोद कुमार रावत नन्हा द्वारा आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए अरविंद कुमार सिंह गोप ने कही। उन्होंने ने कहा कि दस वर्षों में डबल इंजन की सरकारें किसान नौजवान बेरोजगार गरीब और महिलाओं को झूंठ का पोलिन्दा दिखाने के शिवा कुछ नहीं किया।और अब भारत के संविधान को भी बदलने के लिए चार सौ पार का दिवा स्वप्न देख रहे हैं। जिन्हें आप सभी मतदाताओं को मुंह तोड़ जवाब देते हुए इंण्डिया गठबन्धन प्रत्याशी को जिताना है।श्री गोप ने अपने उदबोधन में आगे कहा है कि इंण्डिया गठबंधन की सरकार बनाओ किसान का कर्ज माफ, प्रत्येक घर में एक महिला को एक लाख रुपए सालाना, पचीस लाख तक दवा मुफ्त तीन सौ यूनिट विजली मुफ्त, 30 लाख बेरोजगारों को नौकरी सहित घोषणा पत्र में किये गये एक एक वायदे पूरा किये जांयेगे। इस मौके पर पूर्व विधायक राम गोपाल रावत ब्लाक प्रमुख रेनू वर्मा उमेश कुमार रावत सन्तोष, दिनेश कुमार रावत भुल्लर शाहू विजय कुमार यादव एडवोकेट जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मिथलेश तिवारी जिला उपाध्यक्ष सपा, मोनू रावत एडवोकेट जिला अध्यक्ष छात्र सभा, इन्तिखाब आलम नोमानी जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा, शिवकुमार यादव ब्लाक अध्यक्ष सपा, पन्डित बेचन लाल, परवेज भाई मनमोहन सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। पूर्व मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने तहसीपुर, अमनियापुर,अद्रा कसरैला डीह में भी नुक्कड़ सभा व चौपालों में उपर्युक्त विचार ब्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *