सिरौलीगौसपुर। एस डी एम सिरौलीगौसपुर विश्वमित्र तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार बाढ खंण्ड के सहायक अभियंता विभाकर द्विवेद्वी धनंजय तिवारी अवर अभियंता आदि के साथ ग्राम तेलवारी सनांवा कोठरी गौरिया आदि गांवों में सरयू नदी का निरीक्षण किया।
सिरौलीगौसपुर। एस डी एम सिरौलीगौसपुर विश्वमित्र तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार बाढ खंण्ड के सहायक अभियंता विभाकर द्विवेद्वी धनंजय तिवारी अवर अभियंता आदि के साथ ग्राम तेलवारी सनांवा कोठरी गौरिया आदि गांवों में सरयू नदी का निरीक्षण किया।
एस डी एम ने ग्राम तेलवारी में सरयू नदी के कटान वाले स्थानों पर डलवाये गये बम्बो क्रेट के बाबत सहायक अभियन्ता विभाकर द्विवेद्वी से बातचीत किया। सहायक अभियन्ता श्री द्विवेदी ने अवर अभियंता धनंजय तिवारी को रामावती फेरई आदि के घरों के पास डलवाये गये बम्बो क्रेट को सही करवाने के निर्देश दिए। उपजिलाधिकारी ने पत्रकारों को बताया है कि सरयू नदी का जल स्तर घटा है। नदी की कटान रोकने के लिए बाढ खंण्ड के अभियन्ताओं से वार्ता की गयी है।इस मौके पर नायब तहसीलदार दिनेश कुमार पाण्डेय, लेखपाल रामकरन राम आशीष आदि उपस्थित थे।