मसौली बाराबंकी । शिव गंगा साहित्य सेवा समिति की मासिक बैठक।

मसौली बाराबंकी । शिव गंगा साहित्य सेवा समिति की मासिक बैठक समीक्षक साहित्यकार डा. श्यामसुंदर दीक्षित की अध्यक्षता में सम्पन हुई। इस अवसर पर डा विनयदास, अजय सिंह गुरुजी, डा बलराम वर्मा, प्रदीप सारंग, ने सभा को संबोधित किया।
गोष्ठी में योगेन्द्र मधुप का प्रतीक चिह्न,अंगवस्त्र प्रदान कर समिति की ओर से सम्मानित किया गया।
काव्य गोष्ठी में ध्यान सिंह चिंतन ने पढ़ा ” करिहैं सब दुख दूरि,राम संकट हरिहैं,नागेंद्र सिंह ने पढ़ा” लै तरह तरह की तस्वीरै फेसबुक वाट्सअप पर डारि रहे। पुरिखा सब रहैं छिपाए जो,लरिका सब आज उघारि रहे।” अजय अटल ने पढ़ा ” बड़ी गर्मी का यू महीना लगे हैं प्राण घाती से,चला पछियाव बनिकै लूकु है धरती की छाती से।” सनत कुमार वर्मा अनाड़ी ने पढ़ा ” टप टप चुवई मोर पसिनवा,मोरी देहिया भीगी जाय।” राज कुमार सोनी ने पढ़ा”ऐ नारी कुछ तो ध्यान करो,मर्यादा का सम्मान करो” आईपी सिंह ने पढ़ा” कौड़ी कौड़ी जोड़ पढ़ाए, शौक सिंगार हैरान रे।गोष्ठी में रामकिशन यादव,जितेंद्र श्रीवास्तव, जैसराम, ध्यान सिंह चिंतन, विनोद कुमार चौधरी,सुनील झंझटी,दिवाकर सिंह शर्मा,साधना कंवल,नेहा पटेल,सनत कुमार वर्मा अनाड़ी, शिवम वर्मा अभिनय, अशोक सोनी,हरिशंकर दीक्षित,वीरेंद्र करुण, आदि कवियों ने काव्यपाठ किया। रमेश चंद्र रावत ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। गोष्ठी का संचालन कुमार पुष्पेंद्र ने किया।

About Author

More Stories

सिरौलीगौसपुर।भारत के संविधान व लोकतंत्र को बचाने के लिए झूंठ का पोलिन्दा डबल इंजन की जालिम जुल्मी सरकार को उखाड़ फेंके इंण्डिया गठबन्धन प्रत्याशी तनुज पुनिया को भारी बहुमत से जितावें। यह बात शनिवार को कोटवाधाम में वरिष्ठ सपा नेता प्रमोद कुमार रावत नन्हा द्वारा आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए अरविंद कुमार सिंह गोप ने कही। उन्होंने ने कहा कि दस वर्षों में डबल इंजन की सरकारें किसान नौजवान बेरोजगार गरीब और महिलाओं को झूंठ का पोलिन्दा दिखाने के शिवा कुछ नहीं किया।और अब भारत के संविधान को भी बदलने के लिए चार सौ पार का दिवा स्वप्न देख रहे हैं। जिन्हें आप सभी मतदाताओं को मुंह तोड़ जवाब देते हुए इंण्डिया गठबन्धन प्रत्याशी को जिताना है।श्री गोप ने अपने उदबोधन में आगे कहा है कि इंण्डिया गठबंधन की सरकार बनाओ किसान का कर्ज माफ, प्रत्येक घर में एक महिला को एक लाख रुपए सालाना, पचीस लाख तक दवा मुफ्त तीन सौ यूनिट विजली मुफ्त, 30 लाख बेरोजगारों को नौकरी सहित घोषणा पत्र में किये गये एक एक वायदे पूरा किये जांयेगे। इस मौके पर पूर्व विधायक राम गोपाल रावत ब्लाक प्रमुख रेनू वर्मा उमेश कुमार रावत सन्तोष, दिनेश कुमार रावत भुल्लर शाहू विजय कुमार यादव एडवोकेट जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मिथलेश तिवारी जिला उपाध्यक्ष सपा, मोनू रावत एडवोकेट जिला अध्यक्ष छात्र सभा, इन्तिखाब आलम नोमानी जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा, शिवकुमार यादव ब्लाक अध्यक्ष सपा, पन्डित बेचन लाल, परवेज भाई मनमोहन सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। पूर्व मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने तहसीपुर, अमनियापुर,अद्रा कसरैला डीह में भी नुक्कड़ सभा व चौपालों में उपर्युक्त विचार ब्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *