मसौली बाराबंकी। गरीबो एव मजलुमो की हमदर्द ग्राम पंचायत बड़ागांव की पूर्व ग्राम प्रधान नाजनीन किदवई का बीती रात्रि निधन
मसौली बाराबंकी। गरीबो एव मजलुमो की हमदर्द ग्राम पंचायत बड़ागांव की पूर्व ग्राम प्रधान नाजनीन किदवई का बीती रात्रि निधन हो गया। सोमवार की सुबह 10 बजे बाद नमाज जनाजा आबाई कब्रिस्तान सुपर्दे खाक किया गया इस दौरान भारी संख्या में महिलाओं एव पुरुषों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी।
बताते चले कि ग्राम पंचायत बड़ागांव की पूर्व ग्राम प्रधान नाजनीन किदवई बीते करीब डेढ़ साल से बीमार चल रही थी जिन्होंने रविवार की रात्रि करीब पौने दस बजे अंतिम सांस ली। नाजनीन किदवई दो बार ग्राम पंचायत बड़ागांव की ग्राम प्रधान रही तथा गरीबो एव मजलुमो के हक के लिए हमेशा सक्रिय रही जिसके चलते आसपास गाँवो के लोग भी किसी भी समस्या समाधान के लिए बेहिचक आते थे और सभी की मदद भी करती थी जिसके कारण पूरे इलाके में श्रीमती किदवई आपा के नाम से जानी जाती थी।
( गाँव के चहुमुखी विकास के लिए जानी जाती थी नाजनीन किदवई )
वर्ष 1995 एव वर्ष 2005 में ग्राम प्रधान बनी नाजनीन किदवई ने हमेशा विकास को तरजीह दिया। गाँव मे प्राइमरी से लेकर जूनियर हाईस्कूल तक कि जहाँ व्यवस्था उपलब्ध करायी वही ग्राम पंचायत में 30 शय्या के हॉस्पिटल, ग्राम पंचायत में स्टेडियम एव आईटीआई कालेज की स्थापना में सक्रिय भूमिका रही।
( समाजवादी पार्टी के लिए हमेशा समर्पित रही नाजनीन किदवई )
समाजिक क्षेत्र में हमेशा सक्रिय रहने वाली पूर्व प्रधान नाजनीन किदवई ने हमेशा समाजवादी पार्टी की सक्रिय भूमिका रही दिवंगत नाजनीन किदवई पूर्व में समाजवादी महिला सभा की जिलाध्यक्ष भी रह चुकी है तथा हमेशा बड़ी बड़ी सभाओं में काफी समर्थकों के साथ पहुँचने वाली नाजनीन किदवई का नाम मुलायम सिंह यादव भी खुले मंच से लेते थे। आज श्रीमती किदवई के निधन की खबर क्षेत्र में मिलते ही लोग गमगीन हो गये। सुबह 10 बजे बाद नमाज जनाजा आबाई कब्रिस्तान में तदफीन किया गया। इस दौरान सपा के राष्ट्रीय सचिव पूर्वमंत्री अरविंद सिंह गोप, विधायक गौरव रावत, पूर्व विधायक रामगोपाल रावत सहित भारी संख्या में लोगो ने मगफिरत की दुआएं मांगी।