November 19, 2024

तमाम कठिनाइयों का सामना करते हुए आगे बढ़ना जीवन का सबसे बड़ा चैलेंज- सृष्टि भंडारी

तमाम कठिनाइयों का सामना करते हुए आगे बढ़ना जीवन का सबसे बड़ा चैलेंज- सृष्टि भंडारी

   ✍️वर्षा पाठक 

🟥 भोजपुरी फिल्मी जगत की मशहूर अभिनेत्री श्रृष्टि भंडारी ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी मां से मिली प्रेरणा व सहयोग से भोजपुरी फिल्म जगत में काम करने का मौका मिला है ।मिर्जापुर विंध्याचल की पावन धरती पर एक मध्यम वर्गीय प परिवार में जन्म लेकर मां विंध्यवासिनी के गोद पली बड़ी हुई व पठन पाठन भी मां विंध्यवासिनी के क्षेत्र में हुई तमाम कठिनाइयों का सामना करते हुए समाज विरोधी लोगों को अपने कार्यकुशलता सफलताओ की सीढ़ी पर कदम रखते हुए विरोधियों के तमाम अटकलों पर लगाम लगाया।भोजपुरी फिल्म जगत की मशहूर अभिनेत्री आम्रपाली दूबे को अपना आदर्श बताते हुए उन्होंने खूब जमकर तारीफ की और कहा कि शुरू से ही मेरी शौक संगीत, नृत्य एवं गायन रहा है और मैं आगे भी जारी रहेगा अब तक भोजपुरी फिल्म जगत में दर्जनों भर फिल्म में मुख्य अभिनेत्री के रूप में काम करने के बाद अपनी नई फिल्म काहे कईला प्यार के बारे में हुई एक चर्चा में बताया कि यह फिल्म एक पारिवारिक फिल्म है जिसे अश्लीलता से दूर रखा गया है जिसे एक परिवार के सारे सदस्य एक साथ बैठकर देख सकते हैं साथ ही साथ मनोरंजन को ध्यान में रखकर कुछ हास्यास्पद मजाक व चुटकुले भी फिल्मी किरदारो द्वारा अभिनव के रूप में कराया गया हैसाथ ही श्रृष्टि भंडारी ने यह बताया कि एक ब्राह्मण परिवार लड़की को फिल्म जगत में काम करने पर समाज के ठेकेदारों के वजह से कितनी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है यह बताना बहुत कठिन होगा क्योंकि लोग तमाम प्रकार की / नाना प्रकार की बातें करते रहते हैं और उनकी बातों को एक चैलेंज के रूप में स्वीकार करके आगे बढ़ना काफी कठिन होता है ।घर परिवार पड़ोस रिश्तेदार सब को झेलते हुुए केवल और केवल अपने सगे परिवार केे मां बाप भाई बहन के सहयोग से एक मुकाम तक पहुंचना संघर्ष की जिंदगी और कठिनाइयों का सामना जीवन का इतिहास बनकर तैयार हो रहा है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *