तालाब की खुदाई में निकले मिट्टी को बाहर ऊंचे दामों पर बेचा जा रहा है
भेड़ी गांव में ग्राम प्रधान द्वारा जेसीबी मशीन से तालाब की खुदाई
तालाब की खुदाई में निकले मिट्टी को बाहर ऊंचे दामों पर बेचा जा रहा है
मामला राजगढ़ ब्लाक के भेड़ी ग्राम सभा का
चुनार !सरकार की महत्वांक्षी योजना जल जीवन मिशन अंतर्गत गांवों में पानी की कमी न हो। श्रमिको को गांवों में रोजगार मिले। इसके लिए सरकार ने गांवों में दो दो तालाब की खुदाई कराना सुनिश्चित किया वही श्रमिकों को गांव में अधिक से अधिक रोजगार मिले।
स्थानीय तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा भेड़ी विकास खंड राजगढ़ में ग्राम प्रधान ने मनमाने तरीके से जेसीबी मशीन लगाकर तालाब की खुदाई करा रहे हैं जिससे श्रमिकों में मायूसी छाई हुई है।वही तालाब की खुदाई में निकले मिट्टी को बाहर ऊंचे दामों पर बेचा जा रहा है।जब की तालाब की खुदाई से निकल रहे मिट्टी को तालाब के भिठे पर ही रखना है। प्रदेश सरकार ने श्रमिकों को गांव में ही रोजगार देने की बात को संबंधित विभाग के अधिकारी, ग्राम प्रधान,रोजगार सेवक,सचिव आदि ने खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। श्रमिक व ग्रामीणों ने इसकी जांच करा कर कार्यवाही किए जाने की मांग किए हैं।। वही आपको बता दें कि प्रधान द्वारा तालाब में अवैध रूप से खनन कर मिट्टी ऊंचे दामों पर बेचा जा रहा है वी डि ओ राजगढ़ ने बताया कि प्रधान व्यक्तिगत काम के लिए मिट्टी निकाल रहे हैं
सुत्र/ वर्षा पाठक की रिपोर्ट।