शहाबपुर ज्योली में स्थापित काशिफ पब्लिक स्कूल का शिवपाल यादव ने फीता काटकर हुवा उदघाटन।
मसौली,बाराबंकी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पूर्वमंत्री शिवपाल सिंह यादव ने रविवार को गोण्डा बहराईच राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित शहाबपुर ज्योली में स्थापित काशिफ पब्लिक स्कूल का फीता काटकर उदघाटन किया तथा ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित स्कूल की चैयरमैन पूर्वमंत्री शादाब फातिमा एव सैय्यद नसीम हैदर के प्रयासों की सराहना की।
उदघाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए पूर्वमंत्री शिवपाल सिंह यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विपक्ष को खत्म करना चाहती है. जब समाजवादी आएगी तभी रामराज्य आएगा. साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि सपा अपने संगठन को मजबूत करके बीजेपी को हराने का काम करेगी।
पूर्वमंत्री ने चेयरमैन शादाब फातिमा व नसीम हैदर के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा जगत में एक क्रांति लाने का कार्य किया है। मो.काशिफ बहुत ही टैलेंटेड व्यक्ति थे लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था। उनकी याद में स्थापित काशिफ पब्लिक स्कूल ग्रामीण क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा और नन्हें मुन्ने बच्चों को तालीम देने का कार्य यह स्कूल करेगा। जिससे स्वर्गीय काशिफ के अधूरे सपने पूर्ण होंगे। राजनीति के साथ ही साथ ही चेयरमैन शादाब फातिमा को हिंदी, उर्दू ,अंग्रेजी एवं संस्कृत सहित कई भाषाओं की ज्ञान रखती है। इनकी यह पहल शिक्षा क्षेत्र में इतिहास रचेगी। जिससे गांव के बच्चे अपने माता-पिता के साथ जनपद का नाम रोशन करेंगे।
उन्होंने कहा कि तालीम के माध्यम से संदेश देना है कि नया भारत बनाने के लिये शिक्षित होना बहुत जरुरी है।नवजवानों को तालीम के साथ देश मे ऐसा वातावरण पैदा करना होगा कि हमारा देश एक होकर आगे बढ़े लेकिन देश की कुछ ऐसी शक्तियां है कि जो देश को बांटना चाहती है उससे देश नही बनेगा देश बनाने के लिये बहुत सी मेहनत करनी पड़ेगी जिसके लिये हम सब एक होकर बच्चों में छुपे जज्बे को निखारना होगा। और शिक्षकों में बेहतर तालीम देनी होगी।भारतीय जनता पार्टी विपक्ष को करना चाहती है । पूर्वमंत्री ने शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि ‘बीजेपी हटेगी तभी रामराज्य आएगा’. इस बयान के बारे में पूछे जाने पर शिवपाल ने कहा कि समाजवाद और रामराज्य दोनों एक दूसरे के पूरक हैं. जब समाजवादी आएगी तभी रामराज्य आएगा. वहीं, राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने के सवाल पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विपक्ष को खत्म करना चाहती है. अभी तक भारतीय जनता पार्टी विपक्ष पर ही कार्रवाई कर रही है।
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी अपने संगठन को मजबूत करके उत्तर प्रदेश से बीजेपी को हराने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश से हारने के बाद फिर हिंदुस्तान में भारतीय जनता पार्टी नहीं आ सकती. वहीं, आगामी निकाय चुनाव को लेकर सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने कहा कि जैसे ही निकाय चुनाव की तारीखें आएंगी हम लोग तैयार हैं, हम लोग चुनाव लड़ेंगे और भारतीय जनता पार्टी को हराएंगे।
मंत्री अरविंद सिंह गोप ने कहा कि नन्हे मुन्ने बच्चों को राष्ट्र की धरोहर बताया क्योंकि यही बच्चे आगे चलकर सभ्य व सुसंकृत नागरिक बनते है। काशिफ पब्लिक स्कूल की चेयरमैन शादाब फातिमा ने कार्यक्रम में पधारे अतिथियों एव गणमान्य नागरिकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि काशिफ पब्लिक स्कूल जो एलिया ट्रस्ट द्वारा संचालित है वहां निर्धन एवं मेधावी छात्रों को मुफ्त शिक्षा दी जा रही है ।भविष्य में यदि वे चाहें तो उच्च शिक्षा हेतु हर सम्भव सहायता प्रदान की जायेगी।संस्था द्वारा कोरोनो काल में भी जनपद गाजीपुर में अनाथ हुए बच्चों की फीस इत्यादि दी गई ।उन्होंने कहा कि इस स्कूल से निकले छात्र भविष्य के राधाकृष्णन व डॉ एपीजे अब्दुल कलाम बनेंगे । कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका आयशा ने किया। कार्यक्रम को रामनगर विधानसभा से सपा विधायक फरीद महफूज किदवई, , सदर विधायक सुरेश यादव ने सम्बोधित किया।
इस मौके पर विद्यालय प्रधानाचार्य राकेश दुबे, गौतम जायसवाल, पूर्व विधायक रामगोपाल रावत पूर्व प्रमुख सुरेंद्र सिंह, पूर्व विधायक सरवर अली, राम़मगन रावत, सपा नेता फैजान किदवई,पूर्व चेयरमैन धीरेंद्र वर्मा,एडवोकेट सूरज यादव गामा सहित अन्य लोग मौजूद रहे। #Tvindia18 news barabanki