November 19, 2024

शहाबपुर ज्योली में स्थापित काशिफ पब्लिक स्कूल का शिवपाल यादव ने फीता काटकर हुवा उदघाटन।

मसौली,बाराबंकी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पूर्वमंत्री शिवपाल सिंह यादव ने रविवार को गोण्डा बहराईच राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित शहाबपुर ज्योली में स्थापित काशिफ पब्लिक स्कूल का फीता काटकर उदघाटन किया तथा ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित स्कूल की चैयरमैन पूर्वमंत्री शादाब फातिमा एव सैय्यद नसीम हैदर के प्रयासों की सराहना की।
उदघाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए पूर्वमंत्री शिवपाल सिंह यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विपक्ष को खत्म करना चाहती है. जब समाजवादी आएगी तभी रामराज्य आएगा. साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि सपा अपने संगठन को मजबूत करके बीजेपी को हराने का काम करेगी।
पूर्वमंत्री ने चेयरमैन शादाब फातिमा व नसीम हैदर के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा जगत में एक क्रांति लाने का कार्य किया है। मो.काशिफ बहुत ही टैलेंटेड व्यक्ति थे लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था। उनकी याद में स्थापित काशिफ पब्लिक स्कूल ग्रामीण क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा और नन्हें मुन्ने बच्चों को तालीम देने का कार्य यह स्कूल करेगा। जिससे स्वर्गीय काशिफ के अधूरे सपने पूर्ण होंगे। राजनीति के साथ ही साथ ही चेयरमैन शादाब फातिमा को हिंदी, उर्दू ,अंग्रेजी एवं संस्कृत सहित कई भाषाओं की ज्ञान रखती है। इनकी यह पहल शिक्षा क्षेत्र में इतिहास रचेगी। जिससे गांव के बच्चे अपने माता-पिता के साथ जनपद का नाम रोशन करेंगे।
उन्होंने कहा कि तालीम के माध्यम से संदेश देना है कि नया भारत बनाने के लिये शिक्षित होना बहुत जरुरी है।नवजवानों को तालीम के साथ देश मे ऐसा वातावरण पैदा करना होगा कि हमारा देश एक होकर आगे बढ़े लेकिन देश की कुछ ऐसी शक्तियां है कि जो देश को बांटना चाहती है उससे देश नही बनेगा देश बनाने के लिये बहुत सी मेहनत करनी पड़ेगी जिसके लिये हम सब एक होकर बच्चों में छुपे जज्बे को निखारना होगा। और शिक्षकों में बेहतर तालीम देनी होगी।भारतीय जनता पार्टी विपक्ष को करना चाहती है । पूर्वमंत्री ने शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि ‘बीजेपी हटेगी तभी रामराज्य आएगा’. इस बयान के बारे में पूछे जाने पर शिवपाल ने कहा कि समाजवाद और रामराज्य दोनों एक दूसरे के पूरक हैं. जब समाजवादी आएगी तभी रामराज्य आएगा. वहीं, राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने के सवाल पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विपक्ष को खत्म करना चाहती है. अभी तक भारतीय जनता पार्टी विपक्ष पर ही कार्रवाई कर रही है।
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी अपने संगठन को मजबूत करके उत्तर प्रदेश से बीजेपी को हराने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश से हारने के बाद फिर हिंदुस्तान में भारतीय जनता पार्टी नहीं आ सकती. वहीं, आगामी निकाय चुनाव को लेकर सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने कहा कि जैसे ही निकाय चुनाव की तारीखें आएंगी हम लोग तैयार हैं, हम लोग चुनाव लड़ेंगे और भारतीय जनता पार्टी को हराएंगे।
मंत्री अरविंद सिंह गोप ने कहा कि नन्हे मुन्ने बच्चों को राष्ट्र की धरोहर बताया क्योंकि यही बच्चे आगे चलकर सभ्य व सुसंकृत नागरिक बनते है। काशिफ पब्लिक स्कूल की चेयरमैन शादाब फातिमा ने कार्यक्रम में पधारे अतिथियों एव गणमान्य नागरिकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि काशिफ पब्लिक स्कूल जो एलिया ट्रस्ट द्वारा संचालित है वहां निर्धन एवं मेधावी छात्रों को मुफ्त शिक्षा दी जा रही है ।भविष्य में यदि वे चाहें तो उच्च शिक्षा हेतु हर सम्भव सहायता प्रदान की जायेगी।संस्था द्वारा कोरोनो काल में भी जनपद गाजीपुर में अनाथ हुए बच्चों की फीस इत्यादि दी गई ।उन्होंने कहा कि इस स्कूल से निकले छात्र भविष्य के राधाकृष्णन व डॉ एपीजे अब्दुल कलाम बनेंगे । कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका आयशा ने किया। कार्यक्रम को रामनगर विधानसभा से सपा विधायक फरीद महफूज किदवई, , सदर विधायक सुरेश यादव ने सम्बोधित किया।
इस मौके पर विद्यालय प्रधानाचार्य राकेश दुबे, गौतम जायसवाल, पूर्व विधायक रामगोपाल रावत पूर्व प्रमुख सुरेंद्र सिंह, पूर्व विधायक सरवर अली, राम़मगन रावत, सपा नेता फैजान किदवई,पूर्व चेयरमैन धीरेंद्र वर्मा,एडवोकेट सूरज यादव गामा सहित अन्य लोग मौजूद रहे। #Tvindia18 news barabanki

About Author

More Stories

सिरौलीगौसपुर।भारत के संविधान व लोकतंत्र को बचाने के लिए झूंठ का पोलिन्दा डबल इंजन की जालिम जुल्मी सरकार को उखाड़ फेंके इंण्डिया गठबन्धन प्रत्याशी तनुज पुनिया को भारी बहुमत से जितावें। यह बात शनिवार को कोटवाधाम में वरिष्ठ सपा नेता प्रमोद कुमार रावत नन्हा द्वारा आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए अरविंद कुमार सिंह गोप ने कही। उन्होंने ने कहा कि दस वर्षों में डबल इंजन की सरकारें किसान नौजवान बेरोजगार गरीब और महिलाओं को झूंठ का पोलिन्दा दिखाने के शिवा कुछ नहीं किया।और अब भारत के संविधान को भी बदलने के लिए चार सौ पार का दिवा स्वप्न देख रहे हैं। जिन्हें आप सभी मतदाताओं को मुंह तोड़ जवाब देते हुए इंण्डिया गठबन्धन प्रत्याशी को जिताना है।श्री गोप ने अपने उदबोधन में आगे कहा है कि इंण्डिया गठबंधन की सरकार बनाओ किसान का कर्ज माफ, प्रत्येक घर में एक महिला को एक लाख रुपए सालाना, पचीस लाख तक दवा मुफ्त तीन सौ यूनिट विजली मुफ्त, 30 लाख बेरोजगारों को नौकरी सहित घोषणा पत्र में किये गये एक एक वायदे पूरा किये जांयेगे। इस मौके पर पूर्व विधायक राम गोपाल रावत ब्लाक प्रमुख रेनू वर्मा उमेश कुमार रावत सन्तोष, दिनेश कुमार रावत भुल्लर शाहू विजय कुमार यादव एडवोकेट जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मिथलेश तिवारी जिला उपाध्यक्ष सपा, मोनू रावत एडवोकेट जिला अध्यक्ष छात्र सभा, इन्तिखाब आलम नोमानी जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा, शिवकुमार यादव ब्लाक अध्यक्ष सपा, पन्डित बेचन लाल, परवेज भाई मनमोहन सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। पूर्व मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने तहसीपुर, अमनियापुर,अद्रा कसरैला डीह में भी नुक्कड़ सभा व चौपालों में उपर्युक्त विचार ब्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *