November 19, 2024

राष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र पंचमढ़ी में डैफोडिलस का रहा जलवा, बच्चों ने दिया उत्कृष्ट प्रदर्शन

राष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र पंचमढ़ी में डैफोडिलस का रहा जलवा, बच्चों ने दिया उत्कृष्ट प्रदर्शन

 

          ✍️   वर्षा पाठक की रिपोर्ट 

 

 

🔴भारत स्काउट और गाइड राष्ट्रीय प्रशिक्षण केन्द्र के तत्वाधान में आयोजित 470 वे नेशनल एडवेंचर प्रोग्राम में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए डैफोडिलियन स्काउटस के द्वारा प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया।

इस दौरान इनका अगले वर्ष फरवरी 2024 में आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय साहसिक कार्यक्रम के लिए भी चयन किया गया है।

 

मध्यप्रदेश के पंचमढ़ी में स्थित नेशनल एडवेंचर इंस्टिट्यूट में आयोजित 20 मार्च से 26 मार्च 2023 तक स्काउटो के प्रशिक्षण का आयोजन एडवेंचर इन्चार्ज बिलकिश शेख के नेतृत्व में किया गया।इसमें देश के 7 राज्यों के 175 छात्रों को शामिल किया गया था।

 

सभी प्रतिभागियों ने एडवेंचर प्रशिक्षक धनराज सैनी व सुभा श्री राणा के मार्गदर्शन में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की पहाड़ियों के बीच जिप लाइन, कमांडो क्रासिंग, घुड़सवारी, तीर अंदाजी, राइफल शूटिंग,टनल क्रासिंग,एयर साइकिलिंग का प्रशिक्षण प्राप्त किया तथा ट्रेकिंग कर प्रसिद्ध स्थल बी फाल, जटाशंकर, राजेन्द्र गिरी पर्वत व चौरागढ़ में 4200फीट ऊंची चोटी आदि का भ्रमण किया। डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल मीरजापुर के स्काउट्स ने उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर “ए” ग्रेड प्राप्त किया । टीम में अक्षर ,कुबेर गुप्ता, श्रेयांश जायसवाल ,जीशू यादव, ऐश्वर्य कुशवाहा ,आयुष पांडेय, तरूश केसरी आदि रहे। इस ग्रुप का कुशल नेतृत्व यू0पी0 के कॉन्टिजेंट लीडर राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक संजय कुमार व सुरेश बिन्द ने संयुक्त रूप से किया। विद्यालय के डायरेक्टर अमरदीप सिंह व अपराजिता सिंह तथा प्रधानाचार्या कंचन श्रीवास्तव ,मिट्ठू बनर्जी, दरक्क्षा महरून तथा इस टीम को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने वाले मार्गदर्शक कृष्ण मोहन शुक्ला व विद्यालय के समस्त विद्वान शिक्षक ,शिक्षिकाओं ने हर्ष जताया व सभी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *