November 19, 2024

रामकथा के अंतर्गत कथा व्यास पंडित श्री वेंकटेश्वर महाराज द्वारा सीता हरण का प्रसंग का वर्णन किया

रामकथा के अंतर्गत कथा व्यास पंडित श्री वेंकटेश्वर महाराज द्वारा सीता हरण का प्रसंग का वर्णन किया 

 

                ✍️वर्षा पाठक की रिपोर्ट 

 🟥 मीरजापुर/चुनार-  नवरात्रि की अष्टमी तिथि में मां गंगा की गोद में चल रही रामकथा के अंतर्गत कथा व्यास पंडित श्री वेंकटेश्वर महाराज द्वारा सीता हरण का प्रसंग बड़ा ही मार्मिक दृष्टि से बताया गया जिस जिसमें व्यास द्वारा बताया गया कि रावण की कुबुद्धि अभिमान और मद के कारण अभिमान रावण का अत्याचार इतना बढ़ गया जोकि जगत जननी धरनी सुता जानकी को पहचान नहीं पाया और अपने विनाश का कारण खुद बना मौके पर चुनार सीओ चुनार द विंध्यन स्कूल की प्रबंधक राठौर एवं चौहान परिवार निवर्तमान चेयरमैन मंसूर अहमद  आसाराम शंकर जी अखिलेश अखिलेश पांडे अशर्फी सोनकर पारसनाथ यादव रमेश गुप्ता  श्याम सोनी  दीपचंद सोनकर दिलीप सोनकर अमर सोनकर दिलीप कुमार वर्मा रामचंद्र यादव चुनार की अन्य जनता उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *