अष्टमी के दिन ग्रीन गुरु जी ने किया गुड़हल के पौध का रोपण-
अष्टमी के दिन ग्रीन गुरु जी ने किया गुड़हल के पौध का रोपण-
✍️ वर्षा पाठक की रिपोर्ट
🔴मिर्ज़ापुर – खेलक्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन, ट्रस्ट द्वारा संचालित पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक,सचिव,अनिल कुमार सिंह,ग्रीन गुरु जी, मा. मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ जी द्वारा गंगा सेवक सम्मान से सम्मानित,प्रवक्ता,शारीरिक शिक्षा, ,शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज,पचोखरा,मीरजापुर ,नमामि गंगे,जिला गंगा संरक्षण समिति एवं जिला पर्यावरणीय समिति सदस्य,मीरजापुर,जिला महा सचिव,जीवन धारा नमामि गंगे फाउंडेशन,बुलंदशहर द्वारा 01 जुलाई 2015 से अनवरत प्रति दिन किये जा रहे पौध रोपण के 2830 वें दिन के क्रम में वासंतिक या चैत्र नवरात्र के अष्टमी के अवसर पर देवी माँ को समर्पित देवी या गुड़हल के पौध का रोपण, शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज, पचोखरा,मीरजापुर के परिसर में पीछे की तरफ पानी की टंकी के पास शिव प्रकाश यादव,थाना,मड़िहान के साथ व अनुज कुमार,अंश कालिक, परिचारक के सहयोग से ग्रीन गुरु जी ने किया।