मसौली बाराबंकी। जिलाधिकारी के आदेश पर शनिवार को ग्राम पंचायत बड़ागांव पहुँचे उपायुक्त श्रम रोजगार ब्रजेश कुमार त्रिपाठी।
मसौली बाराबंकी। जिलाधिकारी के आदेश पर शनिवार को ग्राम पंचायत बड़ागांव पहुँचे उपायुक्त श्रम रोजगार ब्रजेश कुमार त्रिपाठी ने दो वित्तीय वर्षों में कराये गये विकास कार्यो की पत्रावलियों की स्थलीय जांच करते हुए ग्रामीणों के बयान दर्ज किये। शिकायतकर्ता को जांच की सूचना देने के बाद भी मौके पर नही पहुंचे।
बताते चले कि देवा क्षेत्र के ग्राम पल्टा निवासी सनातन भगवा रक्षक महासंघ के अध्यक्ष मानवेन्द्र प्रताप सिंह ने गत 28 फरवरी को जिलाधिकारी से मिलकर अपने लैटरपेड पर लिखकर ग्राम पंचायत बड़ागांव में कराये गये विकास कार्यो की जांच की मांग की थी जिलाधिकारी के निर्देश पर शनिवार को उपायुक्त श्रम रोजगार ब्रजेश कुमार त्रिपाठी ने विन्दुवार कार्यो की जांच की तथा समस्त कार्यो की पत्रावलियों को देखते हुए स्थलीय मुआयना किया तथा ग्रामीणों से संवाद कर बयान दर्ज किया जांच से संतुष्ट दिखे डीसी मनरेगा ने गांव के विकास कार्यो की सराहना की। ग्राम पंचायत में मनरेगा योजना से बनाये गये डॉ भीमराव अंबेडकर पार्क को देखकर पार्क की साफ सफाई करने के साथ साथ पार्क के रखरखाव के लिए टेकर नियुक्त करने के निर्देश दिये। पार्क की बाउंड्रीवाल पर एक सैकड़ा से अधिक बने महापुरुषों के चित्र देखकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए गाँव को मॉडल गाँव बनाने की सलाह दी। डीसी मनरेगा ने पंचायत सहायक से वीएलई, आयुष्मान कार्ड, फैमिली आईडी के बारे में जानकारी प्राप्त की।
जांच के दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नूर मोहम्मद, पंचायत सचिव विकास पांडेय, कृष्ण कुमार सिंह, तकनीकी सहायक अजय कुमार वर्मा, सन्दीप कुमार, सूरज प्रसाद, अशोक कुमार, पंचायत सहायक मोनिका वर्मा सहित ग्राम पंचायत सदस्य एव ग्रामीण मौजूद रहे।