November 19, 2024

मसौली बाराबंकी। लगातार तीसरी बार पीसीएस की परीक्षा पास डिप्टी एसपी बनी प्रियंका यादव

मसौली बाराबंकी। लगातार तीसरी बार पीसीएस की परीक्षा पास डिप्टी एसपी बनी प्रियंका यादव को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नियुक्ति पत्र देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। नियुक्ति पत्र मिलने के बाद मुरादाबाद स्थित डॉ.भीमराव अंबेडकर पुलिस एकेडमी में प्रशिक्षु के रूप में तैनाती की गई हैं।
क्षेत्र के ग्राम दहेजिया मजरे ज्योरी निवासी प्राइवेट स्कूल के संचालक व शिक्षक मास्टर रामनरेश यादव की बेटी प्रियंका यादव की लगातार तीसरी सफलता पर परिवार व क्षेत्र वासी फुले नही समा रहे है। प्रियंका यादव के पिता रामनरेश यादव ने अपने गांव में ही अपने निजी खेत में छप्पर डाल कर दो दशक पूर्व नेता सुभाष चंद्र बोस स्कूल की जब शुरआत की थी तो किसी को यह नही पता था कि छप्पर के नीचे पढ़ने वाली गांव की बेटी एक दिन पिता के सपनों को साकार कर पीसीएस अधिकारी बनेगी। जूनियर के बाद हाई स्कूल आइडियल इन्टर कालेज मोहम्मदपुर बाहु सहादतगंज व इंटरमीडिएट युग निर्माण इन्टर कालेज हरख, बीएसी मुंशी रघुनन्दन प्रसाद पटेल डिग्री कालेज बाराबंकी तथा एम ए सहयोगी आरबी परास्नातक महाविद्यालय खुशहालपुर से करने के बाद पीसीएस ( क्षेत्रीय वन अधिकारी ) की तैयारी में समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित आदर्श पूर्व परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र अलीगंज लखनऊ में 5 महीने की कोचिंग की जिसमे उपनिदेशक सुनीता यादव के मार्गदर्शन में बेहतर तैयारी की जिनके ही आशीर्वाद का नतीजा रहा कि पहले ही प्रयास में पीसीएस परीक्षा पास कर वन क्षेत्रधिकारी बनी लेकिन निरन्तर प्रयास में जुटी गांव की बेटी ने पुनः दूसरी बार पीसीएस परीक्षा पास कर जिला समाज कल्याण अधिकारी बनी लेकिन आगे के लक्ष्य को प्राप्त करने के प्रयासरत वर्ष 2021 की पीसीएस परीक्षा तीसरी बार उतीर्ण कर डिप्टी एसपी बन कर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया और यह साबित कर दिया कि शहरों के बड़े बड़े महंगे स्कूलों के पढ़ने वाले बच्चे ही अधिकारी नही बन सकते बल्कि गांव के छप्पर नुमा स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे भी अधिकारी बन सकते है।
【 आईएएस बनने का सपना 】
पीसीएस की परीक्षा पास कर जिले का नाम रोशन करने वाली प्रियंका यादव ने अभी ऊँची उड़ान की बात करते हुए कहा कि अभी तो इस बाज की असली उड़ान बाकी है,अभी तो इस परिंदे का इम्तहान बाकी है ,अभी अभी तो लांघा हूँ मैंने समुद्रों को अभी तो असली उड़ान बाकी है। प्रियंका ने बताया, ‘मैं मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखती हूं. मेरे पिता रामनरेश यादव निजी स्कूल के संचालक एव शिक्षक हैं और मेरी मां रामरती यादव जो ग्रहणी हैं. मेरे दो बड़े भाई हैं और घर की मैं ही सबसे छोटी बेटी हूं. मेरा परिवार पूरी तरह से गांव से जुड़ा हुआ है. जिस माहौल से मैं आती हूं वहां लड़कियों का घर से निकलना भी मुश्किल हो जाता है, लेकिन मेरे माता-पिता ने मुझे काफी सपोर्ट किया. इसलिए अपनी सफलता का श्रेय उन्हें देना चाहती हूं क्योंकि चुनौतियों के बीच उन्होंने मुझे आगे बढ़ने का मौका दिया. मुझे अभी भविष्य में काफी कुछ करना है. मेरा सपना आईएएस बनने का है मेरी बचपन से इच्छा थी कि कल तक लोग मुझे मेरे पापा के नाम से जानते थे लेकिन आने वाले समय में मेरे नाम से मेरे पापा को जाना जाय।

【 एडीजी ला एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने दिया नियुक्ति पत्र 】
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में नवनियुक्त डीएसपी प्रियंका यादव को एडीजी ला एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने नियुक्ति पत्र देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डीएसपी नियुक्ति पत्र मिलने की जानकारी पर प्रियंका यादव के परिवार व क्षेत्रवासी फुले नही समा रहे है।

About Author

More Stories

सिरौलीगौसपुर।भारत के संविधान व लोकतंत्र को बचाने के लिए झूंठ का पोलिन्दा डबल इंजन की जालिम जुल्मी सरकार को उखाड़ फेंके इंण्डिया गठबन्धन प्रत्याशी तनुज पुनिया को भारी बहुमत से जितावें। यह बात शनिवार को कोटवाधाम में वरिष्ठ सपा नेता प्रमोद कुमार रावत नन्हा द्वारा आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए अरविंद कुमार सिंह गोप ने कही। उन्होंने ने कहा कि दस वर्षों में डबल इंजन की सरकारें किसान नौजवान बेरोजगार गरीब और महिलाओं को झूंठ का पोलिन्दा दिखाने के शिवा कुछ नहीं किया।और अब भारत के संविधान को भी बदलने के लिए चार सौ पार का दिवा स्वप्न देख रहे हैं। जिन्हें आप सभी मतदाताओं को मुंह तोड़ जवाब देते हुए इंण्डिया गठबन्धन प्रत्याशी को जिताना है।श्री गोप ने अपने उदबोधन में आगे कहा है कि इंण्डिया गठबंधन की सरकार बनाओ किसान का कर्ज माफ, प्रत्येक घर में एक महिला को एक लाख रुपए सालाना, पचीस लाख तक दवा मुफ्त तीन सौ यूनिट विजली मुफ्त, 30 लाख बेरोजगारों को नौकरी सहित घोषणा पत्र में किये गये एक एक वायदे पूरा किये जांयेगे। इस मौके पर पूर्व विधायक राम गोपाल रावत ब्लाक प्रमुख रेनू वर्मा उमेश कुमार रावत सन्तोष, दिनेश कुमार रावत भुल्लर शाहू विजय कुमार यादव एडवोकेट जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मिथलेश तिवारी जिला उपाध्यक्ष सपा, मोनू रावत एडवोकेट जिला अध्यक्ष छात्र सभा, इन्तिखाब आलम नोमानी जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा, शिवकुमार यादव ब्लाक अध्यक्ष सपा, पन्डित बेचन लाल, परवेज भाई मनमोहन सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। पूर्व मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने तहसीपुर, अमनियापुर,अद्रा कसरैला डीह में भी नुक्कड़ सभा व चौपालों में उपर्युक्त विचार ब्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *