मसौली बाराबंकी। मंगलवार की दोपहर किसानों के लिए आफत बनकर आयी। तेज हवा व बारिश के साथ ओले गिरने से सरसों, आलू, मसूर व गेहूं की फसले जहाँ प्रभावित हुई है वही आम के पेड़ों में आये बौर का भी काफी नुकसान हुआ है।
बेमौसम बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि व तूफान ने बागवानों व किसानों के अरमानों पर पानी फेर कर रख दिया है। बीते तीनो दिनों से बारिश के चल ट्रेलर ने मंगलवार की दोपहर बाद तेज हवा के साथ हुई बारिश एव ओलावृष्टि ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। बारिश ने सिवा अफ़सोस के कुछ नजर नही आया खेतो में लगी फसलें ओला एव बारिश के भेंट चढ़ जाने से किसान कराह उठा। बारिश के साथ गिरे ओलों ने किसानों पर इस तरह आफत बरसाई कि किसानों के चेहरो पर चिन्ता की लकीरें साफ नजर आने लगी। इस समय पक कर तैयार सरसों एव आलू की फसल को अधिक नुकसान हुआ। क्षेत्र के मसौली, शहाबपुर,त्रिलोकपूर, बांसा, सआदतगंज, सफदरगंज, बड़ागाँव, नैनामऊ, मेढ़िया सहित आसपास गाँवो के किसान फसलो के बर्बाद होने से सिहर उठे। दैवीय आपदा बनकर हुई बारिश ने बागवानों के अरमानों पर पानी फेर दिया है आम के पेड़ों में इस वर्ष काफी बौर आया था लेकिन मंगलवार को हुई ओलावर्ष्टि बौर के लिए कहर ढा दिया। भयारा निवासी बड़े बागवान अलीम किदवाई, अहमद सईद किदवाई, बड़ागाँव निवासी मिस्वा उर रहमान किदवाई, महबूब उर रहमान किदवाई, डेढुवा निवासी दददू सिंह ने बताया कि तेज बारिश एव ओलावर्ष्टि के चलते आम की फसलें प्रभावित हुई हैं तथा रोग लगने की संभावना बढ़ गई हैं।