हाजी वारिस कॉलेज में शिक्षा खंड अधिकारी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दिया प्रमाण पत्र
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।हाजी वारिस अली शाह पी जी कालेज पारिजात धाम बरोलिया मे साढे तीन वर्ष से छः वर्ष तक के बच्चों की शिक्षा मे गुणवक्ता युक्त सुधार लाने को लेकर आंगन बाडी कार्यकत्रियों के पांच दिवसीय प्रशिक्षण के समापन पर खंण्ड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार ने प्रमाण पत्र वितरित कर प्रशिक्षण का समापन किया।
इस मौके पर खंण्ड शिक्षा अधिकारी ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि परिषदीय विद्यालयों में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों में साढे तीन वर्ष से छः वर्ष तक बच्चों को परिषदीय विद्यालयों की भांति गुणवक्ता युक्त शिक्षा प्रदत्त करने को लेकर यह पांच दिवसीय प्रशिक्षण हुआ है प्रशिक्षकों द्वारा दी गई जानकारी का अनुशरण कर बच्चों को शिक्षा प्रदान करें । प्रशिक्षक अंकित जायसवाल पंकज वर्मा, रामकृपाल वर्मा ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा प्रशिक्षण मे सहयोग करने पर आभार प्रकट किया।इस मौके पर अभिषेक सिंह अभिषेक तिवारी विशेष सिंह शोभित तिवारी आदि उपस्थित रहे।