दहेज लोभी ससुराल वालों ने बहू को लगाई फांसी उतारा मौत के घाट चुपके से दफनाया शव।
दहेज लोभी ससुराल वालों ने बहू को लगाई फांसी उतारा मौत के घाट चुपके से दफनाया शव।
बाराबंकी थाना मसौली के सादामऊ से बहुत बड़ी खबर आ रही है दहेज की लालच में आकर ससुराल वालों ने अपनी बहू को फांसी लगाकर उतारा मौत के घाट।बूढ़े बाप ने अपनी बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए पुलिस अधीक्षक बाराबंकी को प्रार्थना पत्र देकर खटखटाया दरवाज़ा लगाई न्याय की गुहार पीड़ित ने प्रार्थना पत्र में लिखा कि प्रार्थी ने अपनी पुत्री चंदाबानो की शादी असलम पुत्र यूनुस निवासी ग्राम डीहुआ बिलहरी थाना दरियाबाद जनपद बाराबंकी के साथ मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार शादी की थी।प्रार्थी अपनी स्थिति के अनुसार दान दहेज भी दिया था किंतु शादी के बाद से प्रार्थी की पुत्री के पति असलम और उसके घर वाले असगर,अकबर,पुत्रगढ़ यूनुस,ज़ैनब पुत्री यूनुस,नदीम पुत्र नईम,निवासी सनावा तथा असगर व अकबर की पत्नी व असलम पति दहेज के लिए प्रताड़ित करते रहते थे प्रार्थी की पुत्री मृतक चन्दाबानो के दो बच्चे मुस्कान 5 वर्ष और अर्सलान 2 वर्ष है प्रार्थी अपनी गरीबी व बच्चों का वास्ता देकर अपनी पुत्री को गुजर-बसर के लिए समझा बुझा कर भेज देता था प्रार्थी का दामाद असलम जो कि मुंबई में काम करने चला जाता था वहां से भी फोन से गाली-गलौज और मार देने की धमकी दिया करता था जैसे-तैसे समय बीतता गया किंतु प्रार्थी की पुत्री के ससुराल वालों ने प्रताड़ने में कोई कमी नहीं छोड़ते थे प्रार्थी जुबेर पुत्र स्वर्गीय मुल्हे अपनी पुत्री से फोन पर 10/3/2023 को समय करीब 7:00 बजे शाम में बात किया तो प्रार्थी की पुत्री ने कहा कि हमें यहां बहुत डर लगता है घरवाले कोई सलाह बना रहे हैं प्रार्थी ने कहा कि जल्द ही हम घर आएंगे दूसरे दिन प्रार्थी ने अपनी पुत्री को फोन किया तो फोन बंद था दिनांक 11/3/2023 को समय करीब 7:00 बजे शाम में मेरे दामाद असलम का फोन आया कि तुम्हारी पुत्र की मृत्यु हो गई है प्रार्थी अपने रिश्तेदारों के साथ मौके पर पहुंचा तो आनन-फानन में गांव से दूर ले जाकर उसे जबरन धमकाकर प्रार्थी की पुत्री को दफना दिया और कहा कि कोई कार्यवाही की तो जान से मार देंगे प्रार्थी को पूरा विश्वास है कि प्रार्थी की पुत्री को असगर,अकबर,पुत्रगढ़ यूनुस, नदीम पुत्री ज़ैनब यूनुस,नदीम पुत्र नईम,अकबर की पत्नी तथा असलम ने सांठ गांठ करके मेरी पुत्री की हत्या करके फांसी के फंदे पर लटका दिया और बताया कि तुम्हारी पुत्री ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है जुबेर पुत्र स्वर्गीय मूल्हे का कहना है कि मेरी पुत्री के गर्दन पर काला निशान पड़ा हुआ है जो की फोटो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है प्रार्थी ने कहा कि मेरी पुत्री को मारा गया है पीड़ित ने कहा की हम शव दफ़नाने नहीं देंगे और पुलिस केस करेंगे जिससे नाराज होकर उक्त सभी विपक्षी जन मां बहन की गालियां व जान से मार देने की धमकी देते हुए अपने गांव से भगा दिया प्रार्थी दूसरे दिन थाना दरियाबाद गया जहां पर उक्त लोगोंं के राजनीतिक दबाव के कारण प्रार्थी की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई और ना ही कोई कार्यवाही की गई विपक्षी दलों ने एलानिया कहा कि हमारे प्रधान जी ने थाने पर पूरी बात कर ली है अब कोई कार्यवाही नहीं होगी प्रार्थी की रिपोर्ट दर्ज करके प्रार्थी की पुत्री को पोस्टमार्टम कराया जाना अतिआवश्यक है प्रार्थी जुबेर पुत्र स्वर्गीय मुल्हे ने स्वयं पुलिस अधीक्षक जनपद बाराबंकी को 14/3/2023 को प्रार्थना पत्र देकर मांग की है कि शव का पोस्टमार्टम कराया जाये और सही तथ्य पाए जाने पर आरोपियों पर कठोर कार्यवाही की जाये अब यह गरीब परिवार अपनी बेटी को खोने के बाद दर-दर भटक कर इंसाफ मांग रहा है।यह पूरा मामला ग्राम डीहुआ बिलहरी थाना दरियाबाद का है।मृतक पीड़िता के पिता और परिवार वालों ने क्या आरोप लगाया है यह हम दिखाएंगे अपनी ख़ास रिपोर्ट में।
*टीवी इंडिया 18 बाराबंकी ब्यूरो रिपोर्ट।*