November 19, 2024

बच्चों का भविष्य बनाने के बजाय उगाही पर ज्यादा ध्यान

मसौली बाराबंकी। बच्चो का भविष्य बनाने के बजाय उगाही पर ज्यादा ध्यान देने वाला सिटी कालेज ऑफ़ फार्मेसी लक्षबर बजहा हेडलाइन बन गया । कालेज प्रबंधतंत्र द्वारा बच्चो से 5 – 5 हजार रुपया स्कालरशिप के नाम पर वसूल तो लिये परन्तु बच्चो का ऑनलाइन डाटा फीडिंग नही की गयीं। कालेज प्रबंधतंत्र की कारगुजारियों से परेशान छात्र सोमवार को लखनऊ – अयोध्या हाईवे पर आ गये इस दौरान कई किमी0 लम्बा जाम लग गया सूचना पर पहुंची सफदरगंज पुलिस ने छात्रों की समझा बुझाकर मामले को शांत कराया।
बताते चले कि वर्तमान समय में बच्चो के स्कालरशिप के ऑनलाइन फीडिंग किये जा रहे है आवेदन की अंतिम तिथि 15 मार्च है स्कालरशिप प्राप्त करने के लिए प्रत्येक बच्चो द्वारा 5 – 5 हजार रुपया जमा किया गया है लेकिन ऑनलाइन डाटा फीडिंग न होने से कालेज में पढ़ने वाले सैकड़ा बच्चे स्कालरशिप से वंचित रह सकते है। डाटा फीडिंग न भेजे जाने के बारे मे जब छात्रों द्वारा कालेज प्रबंधतंत्र से की तो उन्हें कुछ दिन के लिए उन्हें निष्कासित कर दिया जाता है जब की स्कॉलरशिप रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 15 मार्च ही है और छात्रों से यह भी कहा जाता है कि स्कॉलरशिप को लेकर ज्यादा हंगामा किया तो प्रेक्टिकल के नंबर काट दिए जायेंगे वही सूत्रों से जानकारी मिली है कि बच्चों के स्कालरशिप के आवेदन रिजेक्ट कर दिये गये है उल्लेखनीय हो कि गरीब छात्रों की पढ़ाई स्कॉलरशिप पर ही टिकी होती है इसी को लेकर आक्रोशित छात्रों ने नेशनल हाईवे जाम कर प्रदर्शन किया । सिटी कालेज फार्मेसी का वसूली का यह कोई नया मामला नही है इससे पूर्व गत 30 जुलाई को भी जीएनएम प्रथम सेमेस्टर की छात्रा नितिका अवस्थी पुत्री अजय कुमार को अपमानित करते हुए हॉस्टल से निकाल दिया गया था जिसका मुकदमा थाना सफदरगंज में दर्ज किया गया था। बहरहाल कालेज प्रबंधतंत्र बच्चो के भविष्य को बनाने से ज्यादा उगाही पर दे रहा है। कालेज की कारगुजारी पर जब प्रबन्धक विवेक श्रीवास्तव बात करने की कोशिश की गई तो उनका मोबाईल नही मिल सका। थानाध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने बताया कि कालेज के बच्चे हाईवे पर आ गये थे जिन्हें समझा बुझाकर कर मामले को शान्त कर दिया गया है।

About Author

More Stories

सिरौलीगौसपुर।भारत के संविधान व लोकतंत्र को बचाने के लिए झूंठ का पोलिन्दा डबल इंजन की जालिम जुल्मी सरकार को उखाड़ फेंके इंण्डिया गठबन्धन प्रत्याशी तनुज पुनिया को भारी बहुमत से जितावें। यह बात शनिवार को कोटवाधाम में वरिष्ठ सपा नेता प्रमोद कुमार रावत नन्हा द्वारा आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए अरविंद कुमार सिंह गोप ने कही। उन्होंने ने कहा कि दस वर्षों में डबल इंजन की सरकारें किसान नौजवान बेरोजगार गरीब और महिलाओं को झूंठ का पोलिन्दा दिखाने के शिवा कुछ नहीं किया।और अब भारत के संविधान को भी बदलने के लिए चार सौ पार का दिवा स्वप्न देख रहे हैं। जिन्हें आप सभी मतदाताओं को मुंह तोड़ जवाब देते हुए इंण्डिया गठबन्धन प्रत्याशी को जिताना है।श्री गोप ने अपने उदबोधन में आगे कहा है कि इंण्डिया गठबंधन की सरकार बनाओ किसान का कर्ज माफ, प्रत्येक घर में एक महिला को एक लाख रुपए सालाना, पचीस लाख तक दवा मुफ्त तीन सौ यूनिट विजली मुफ्त, 30 लाख बेरोजगारों को नौकरी सहित घोषणा पत्र में किये गये एक एक वायदे पूरा किये जांयेगे। इस मौके पर पूर्व विधायक राम गोपाल रावत ब्लाक प्रमुख रेनू वर्मा उमेश कुमार रावत सन्तोष, दिनेश कुमार रावत भुल्लर शाहू विजय कुमार यादव एडवोकेट जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मिथलेश तिवारी जिला उपाध्यक्ष सपा, मोनू रावत एडवोकेट जिला अध्यक्ष छात्र सभा, इन्तिखाब आलम नोमानी जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा, शिवकुमार यादव ब्लाक अध्यक्ष सपा, पन्डित बेचन लाल, परवेज भाई मनमोहन सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। पूर्व मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने तहसीपुर, अमनियापुर,अद्रा कसरैला डीह में भी नुक्कड़ सभा व चौपालों में उपर्युक्त विचार ब्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *