November 19, 2024

छज्जा निकालकर ऊँचे वाहन ले जाने पर थाना सफदरगंज में पीड़ित ने कराई एफ आईआर दर्ज।

सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। सार्वजनिक रास्ते में छज्जा निकाल कर ऊंचे वाहनों के आने जाने का मार्ग अवरुद्ध करने वाले ब्यक्ति के विरुद्ध उपजिलाधिकारी के जनता दर्शन में शिकायत की गई।एस डी एम ने प्रभारी निरीक्षक सफदरगंज को मामले की जांच कर विधिक कार्यवाही करते हुए आख्या मांगी है।

  1. मामला तहसील सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के ग्राम डूंडी का है जंहा की समाज सेवी मखाना देवी ने उपजिलाधिकारी विश्वमित्र सिंह को जनता दर्शन में शिकायती प्रार्थना पत्र देकर विपक्षी प्यारे लाल पुत्र सर्बजीत निवासी उपरोक्त पर आरोप लगाया है कि दलित बस्ती को आने जाने हेतु डेढ गटठे की सडक मे नाली के साथ खडन्जा निर्माण है जिसमे तीन फिट का विपक्षी द्वारा छज्जा निकाला जा रहा है जो कि भविष्य में इस सार्वजनिक मार्ग पर ऊंचे वाहनों को लाने ले जाने में दिक्कतों का सामना करना पडेगा ग्राम प्रधान राम सिंह वर्मा ने भी विपक्षी को सार्वजनिक मार्ग पर छज्जा निकालने से मना किया किन्तु विपक्षी ने उनकी बात भी नहीं मानी।तब सोमवार को एक दैनिक समाचार पत्र की पत्रकार एंव समाज सेवी ने उपजिलाधिकारी के जनता दर्शन में शिकायती प्रार्थना पत्र देकर सार्वजनिक रास्ते पर छज्जा निकालने से मना करने की गुहार लगाई गई है।जिसपर एस डी एम ने एस एच ओ सफदरगंज को जांच बाद कार्यवाही करने एंव सार्वजनिक मार्ग पर अतिक्रमण नही करने देने के निर्देश दिए हैं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *