क्षेत्राधिकारी चुनार की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक हुई संपन्न
🟥 क्षेत्राधिकारी चुनार की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक हुई संपन्न
✍️वर्षा पाठक की ख़ास रिपोर्ट
🔴मिर्ज़ापुर/नारायणपुर -पुलिस चौकी नारायणपुर में पीस कमेटी की आवश्यक बैठक संपन्न हुई बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी त्यौहार होली व शबेबरात रहा। क्षेत्राधिकारी चुनार उमाशंकर सिंह की अध्यक्षता में उक्त बैठक की गई वही क्षेत्राधिकारी ने बताया कि होली भाईचारा व सौहार्द का त्यौहार है। सभी जनमानस होली को शांति एवं सौहार्द के साथ मनाएं, अवैध शराब की बिक्री एवं असामाजिक तत्व पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। वही थाना प्रभारी अदलहाट विजय चौरसिया ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि होली पर्व को तथा शबेबरात पर्व को एक साथ मनाना है जिसके लिए ग्राम प्रधानों को विशेष रूप से अपने गांव में ध्यान देने की आवश्यकता है। मुख्य रूप से होलिका दहन 07 फरवरी को रात्रि में 9:00 बजे के आस-पास जलाया जाएगा। वही अगले दिन रंगभरी का कार्यक्रम होगा जिसमें शबे बरात का भी पर्व साथ – साथ है। इसलिए आपसी सौहार्द सहयोग की अपेक्षा सभी से की जाती है। थाना प्रभारी ने बताया कि रात्रि के 10:00 बजे के बाद डीजे साउंड आदि ना बजाये, हल्के आवाजों में मनोरंजन के साधन के रूप में डीजे का प्रयोग करें अश्लील व भड़काऊ गीत ना बजाएं, शराब की दुकानें 7 तारीख को 10:00 बजे के बाद बंद हो जाएंगी वही 9 तारीख को सुबह अपने समय अनुसार खुलेंगे। सभी जनमानस से अपील है कि शांति एवं सौहार्द के साथ इस पर्व को मनाते हुए शासन प्रशासन का सहयोग करें। उक्त अवसर पर पुलिस चौकी प्रभारी राकेश राय ने सभी से सहयोग की अपेक्षा की। वहीं पुलिस कर्मी नीरज शर्मा, अवधेश सिंह, प्रदीप राय ,प्रवीण यादव ,कन्हैया यादव आदि ने पीस कमेटी के आयोजन मैं सहयोग किया। उक्त अवसर पर अली समीर खान, ग्राम प्रधान सदानंद यादव, चंदन चौरसिया, आलोक चौरसिया, दीपक प्रजापति, मनोज सिंह, सुरेश भारती, डॉ विनोद सिंह, बीजेपी नरायनपुर मंडल उपाध्यक्ष मिथिलेश पाठक, कमलेश मौर्य, तौकीर अहमद, संतोष चौरसिया, अमित जयसवाल ,वीरेंद्र कुमार, राजीव यादव, विजय उपाध्याय सहित क्षेत्रीय जन उपस्थित रहे।