वेद मंत्रों के साथ हुई प्राणप्रतिष्ठा, गणेश वंदना के साथ सभी ने की प्रार्थना
वेद मंत्रों के साथ हुई प्राणप्रतिष्ठा, गणेश वंदना के साथ सभी ने की प्रार्थना
बैकुंठेश्वर महादेव मंदिर पर भगवान श्री गणेश जी हुए विराजमान
✍️वर्षा पाठक की ख़ास ख़बर
🛑मीरजापुर/ नारायनपुर क्षेत्र के बैकुंठपुर ग्राम सभा में प्राचीन बैकुंठश्वर महादेव मंदिर है जहां पर बहुत समय पहले गणेश जी की मूर्ति खंडित हो गई थी । जिसे तमाम जनमानस के सहयोग द्वारा पुनः प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन करके नये मूर्ति का स्थापना किया गया। वही आचार्य द्वारा वेद मंत्र के साथ भगवान गणेश की प्रतिष्ठा की गई सभी जनमानस ने भगवान श्री गणेश की आरती उतारते हुए मंगल कामना की। वही प्राण प्रतिष्ठा में बैकुंठपुर के ग्रामीण एवं आस पास लोग उपस्थित होकर कार्यक्रम को सम्पन्न एवं सफल बनाये। उक्त अवसर पर आचार्य राम लखन उपाध्याय, ग्राम प्रधान दीपक प्रजापति, राजीव यादव, राजेश जयसवाल चौधरी, मनोज गुप्ता, संजय जायसवाल, जितेंद्र चौरसिया, पिंकू यादव, पूरन सोनकर, अरविंद जैसवाल, आकाश यादव,सुमित जायसवाल, दिनेश अग्रहरि ,अशोक केसरी, शिव कुमार जयसवाल ,संतोष चौरसिया , कन्हैया लाल सेठ , सुभाष जायसवाल,भोला आचार्य , मिथिलेश पाठक, अजय केशरी , प्रवीण सिंह , प्रभाल सिंह , विशाल गुप्ता, विनय गुप्ता, अमित जायसवाल , आदि तमाम महिला एवं पुरुष उपस्थित रहे ।