November 19, 2024

वेदांग हॉस्पिटल एंड सर्जिकल सेंटर में निःशुल्क दवा वितरण एवं स्वास्थ्य शिविर 

  • वेदांग हॉस्पिटल एंड सर्जिकल सेंटर में निःशुल्क दवा वितरण एवं स्वास्थ्य शिविर 

 

  • लगभग 150 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया

 

  • ✍️वर्षा पाठक की रिपोर्ट 

  • 🟥 मिर्ज़ापुर/ नारायणपुर क्षेत्र के रानी बाग में पन्नालाल साइकिल स्टोर के ठीक सामने अहरौरा रोड पर वेदांग हॉस्पिटल एवं सर्जिकल सेंटर में निशुल्क दवा वितरण एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। आपको बताते चलें कि अपेंडिक्स, हा्निया, हाइड्रोसील, पित्त एवं किडनी की पथरी ,बच्चेदानी ,बवासीर, भगंदर टूटे हुए हड्डी का प्लास्टर ,गठिया साटिका ,जोड़ों में दर्द, निमोनिया, जकड़न, सर्दी खासी इत्यादि बीमारियों का इलाज व दवा का निःशुल्क वितरण व ऑपरेशन में विशेष छूट के साथ स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुई। शिविर में रोग विशेषज्ञ विभिन्न चिकित्सकों ने मरीजों का परीक्षण करते हुए उचित सलाह व दवा प्रदान किए। उक्त अवसर पर प्रबंधक एस .के .पटेल ने बताया कि हम गरीब असहाय एवं क्षेत्र के सभी वर्गों के इलाज उचित दर पर उपलब्ध हो इस आसय से यह शिविर आयोजित किए हैं जिसमें बाहर से चिकित्सकों को बुलाकर उनको उचित सलाह व दवा वितरण कराने का कार्य किया जा रहा है। शिविर में पदमा नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज की छात्राओं ने भी सहयोग प्रदान किया। उक्त अवसर पर डॉ ज्ञान शंकर सिंह डा पुष्पांजलि सिंह, डॉ विवेकानंद सिंह डॉ आनंद सिंह द पी.के. विश्वकर्मा, डॉ संदीप कुमार, पैथोलॉजी से संतोष विश्वकर्मा सागर पटेल मनोहर लाल सहित क्षेत्र के तमाम जनमानस उपस्थित रहे शिविर में लगभग 150 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण नि: शुल्क किया गया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *