सर्वधर्म प्रार्थना के साथ मनाया गया विश्व चिन्तन दिवस
सर्वधर्म प्रार्थना के साथ मनाया गया विश्व चिन्तन दिवस
✍️ वर्षा पाठक की रिपोर्ट
- जिला मिर्ज़ापुर के कोन क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय चेतगंज में स्काउटिंग के जन्मदाता लार्ड बेडेन पावेल और उनकी पत्नी ओलेव सेंट क्लेयर बेडेन पावेल का जन्मदिन विश्व चिंतन दिवस के रूप में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर ए आर पी राजेश चौबे और खुशियाल यादव ने दीप प्रज्वलन करते हुए मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया तत्पश्चात बेडेन पावेल के व लेडी वेडेन पावेल के चित्र पर माल्यार्पण कर चिंतन दिवस की बधाइयां दी। ♦ वही स्काउट शिक्षक सर्वेश कुमार सिंह ने विद्यालय में सर्वधर्म प्रार्थना आयोजित कराते हुए स्काउटिंग के जन्मदाता लार्ड बेडेन पावेल की जीवनी पर प्रकाश डाला ।वही स्काउटिंग के उद्देश्य व स्काउटिंग के माध्यम से बच्चों के अंदर सर्वांगीण विकास का समन्वय तथा कम संसाधनों में किस प्रकार से हम अपने जीवन को व्यवस्थित रूप से जी सकते हैं इस पर अतिथि द्वै ए आर पी ने प्रकाश डाला उक्त अवसर पर विगत दिसंबर माह में भदोही में आयोजित मंडली स्काउट गाइड रैली में विद्यालय की टीम ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया था इसके लिए पूरी टीम के प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया तथा उनको बधाइयां दी गई। चिंतन दिवस के अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक धर्मपाल सिंह , नीरज सिंह, कमलेश चंद्र मौर्य, आशीष कुमार सिंह ,बनिता जयसवाल ,विनोद कुमार आदि उपस्थित रहे।