महाशिवरात्री के पावन पर्व धूमधाम से शिव जयंती मनाई गई,
महाशिवरात्री के पावन पर्व धूमधाम से शिव जयंती मनाई गई
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की शाखा – ओम शांति भवन -9 लोअर लाइन चुनार मिर्जापुर(उ•प्र) में महाशिवरात्री के पावन पर्व धूमधाम से शिव जयंती मनाई गई, आज के दिन ब्रह्माकुमारी संस्था 140 देशों में शिव जयंती मना रही है, परमपिता परमात्मा शिव बाबा ज्योति बिंदु स्वरूप निराकार भारत देश की धरती( माउंट आबू- राजस्थान) पर अवतरित होकर, पूरे विश्व को सुख शांति की दुनिया स्वर्ग बना रहे हैं, शिवबाबा 1936 में प्रजापिता ब्रह्मा के तन में अवतरित होकर ब्रह्मा कुमारी भाई बहनों के द्वारा समाज में फैली बुराइयों एवं पतित आत्माओं को ज्ञान योग के माध्यम से आध्यात्मिक ज्ञान- गुण, शक्तियों एवं पवित्रता के बल से पूरे विश्व को सुख शांति पवित्रता वाली सतयुगी एवं देवी-देवताओं की दुनिया अर्थात आदि सनातन देवी-देवता धर्म की स्थापना करा रहे हैं । चुनार सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्मा कुमारी बीनू दीदी ने शिव बाबा का महावाक्य सुनाने के बाद भोग लगाई। केक कटिंग के बाद शिव बाबा का झंडा फहराया गया।
जिसमें चुनार तहसीलदार नूपुर सिंह, पवन कुमार सिंह (B•D•O)पहाड़ी, इ• राज बहादुर सिंह( राजदीप महिला महाविद्यालय – कैलहट), अवधेश वर्मा (हीरा पाटरी), पटेल बाबा (सतुआ बाबा), आदि महानुभावों ने शिवबाबा से प्राप्त ज्ञान गुणों शक्तियों को भाई बहनों के बीच शेयर किए। डॉक्टर श्री प्रकाश श्रीवास्तव एवं मंजू श्रीवास्तव ने शिव भजन गाए एवं ज्योति पटेल ने डांस के माध्यम से लोगों को आनंदित कराई। इस कार्यक्रम में गांव
एवं नगर के सैकड़ों भाई बहनें ज्योति सिंह (पूर्व सभासद), नंदलाल केसरी, राजकुमार वर्मा, सुरेश वर्मा ,नितिन जी ,डा•अवधेश, आरती, सोनू ,ज्योति, (मंच संचालन) ब्रह्मा कुमारी तारा दीदी, माला ,सुनीता एवं पंकज भैया आदि लोग उपस्थित रहे।
ज़िला मिर्ज़ापुर तहसील चुनार से ब्यूरो चीफ शाहिद आलम की खास खबर।
किसी भी विज्ञापन या खबर के लिए संपर्क करें और हमारे चैनल को ज्यादा से ज्यादा सब्सक्राइब करें ताकि हर खबर मिले सबसे पहले आपको 8115302426