प्रयागराज:- कोंहड़ारघाट में ट्रक से पास लेने के विवाद में बालू ठेकेदार की पीटकर हत्या
प्रयागराज
पूरा मामला मेजा के कोंहड़ारघाट स्थित रेलवे ओवरब्रिज खीरी रोड पर पास लेने के विवाद में बालू ठेकेदार ध्रुव सिंह (27) की हत्या कर दी गई ट्रक चालक व खलासी ने उस पर हमला बोल दिया जिससे उसे गंभीर चोट आई परिजनों उसे लखनऊ ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई घटना के बाद आरोपी फरार है करछना थाना क्षेत्र के धरवारा निवासी ध्रुव पुत्र प्रदीप सिंह दो भाइयों में बड़ा था वह बालू सप्लाई का काम करता था चाचा संदीप सिंह के मुताबिक रविवार को करीब 12:00 बजे ध्रुव अपने कार्य से एनटीपीसी की तरफ जा रहा था रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रक से पास लेने के विवाद में ट्रक चालक और ध्रुव में विवाद हो गया जिसके दौरान ट्रक चालक ने ध्रुव के सिर पर वार कर दिया जिससे लहूलुहान होकर वो जमीन पर गिर गया स्थानीय लोग जब वहां पहुंचे और ध्रुव से पूछे तो उसने अपना पता बताया परिजनों को सूचना दी गई तब परिजन वहां पहुंचकर ध्रुव को लेकर बालसन चौराहे के पास स्थित निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे गंभीर हालत देखते हुए जवाब दे दिया तब परिजन लखनऊ लेकर जा रहे थे तभी रास्ते में उनकी मौत हो गई उधर घटना की जानकारी पर जांच में पुलिस भी जुट गई ट्रक क्रेशर प्लांट पर पार्क मिला लेकिन चालक व खलासी गायब थे मेजा इंस्पेक्टर ने बताया कि फिलहाल परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा वहीं दूसरी ओर पुलिस की आशंका था कि बेसबॉल स्टिक से हमला किया गया था जिस जगह या घटना हुई वहां बेसबॉल स्टिक मिली है आशंका जताई जा रही है कि ध्रुव पर इसी स्टिक से हमला किया गया था सूचना मिलने पर क्षेत्र में और परिवार में कोहराम मच गया क्षेत्र के लोग सदमे में है
उत्तर प्रदेश ब्यूरो हेड हिमांशु तिवारी की रिपोर्ट